वीडियो: नागपुर इवेंट में जब ढोल बजाने लगे पीएम मोदी, ढोलक कलाकारों के साथ मिलाया ताल से ताल, देखें

By रुस्तम राणा | Published: December 11, 2022 05:07 PM2022-12-11T17:07:18+5:302022-12-11T17:07:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर एक कार्यक्रम के दौरान ढोलक कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाने की कोशिश की। इस दौरान वह पूरे आनंद के साथ ढोल बजाते दिखे। पीएमओ ने पीएम मोदी का ढोल बजाते हुए वीडियो शेयर किया है। 

Watch PM Narendra Modi Spotted A Dhol Player At Nagpur Event Video | वीडियो: नागपुर इवेंट में जब ढोल बजाने लगे पीएम मोदी, ढोलक कलाकारों के साथ मिलाया ताल से ताल, देखें

वीडियो: नागपुर इवेंट में जब ढोल बजाने लगे पीएम मोदी, ढोलक कलाकारों के साथ मिलाया ताल से ताल, देखें

Highlightsउन्होंने इस दौरान यहां ढोलक कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाने की कोशिश की पीएमओ ने पीएम मोदी का ढोल बजाते हुए वीडियो शेयर किया है वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "नागपुर, महाराष्ट्र में एक पारंपरिक स्वागत"

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर में रविवार को ढोल की थाप से स्वागत किया गया। भाव से उत्साहित, प्रधानमंत्री भी कलाकारों के समूह में शामिल हो गए और ढोल बजाने में भी अपना हाथ आजमाया। उन्होंने इस दौरान यहां ढोलक कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाने की कोशिश की। इस दौरान वह पूरे आनंद के साथ ढोल बजाते दिखे। पीएमओ ने पीएम मोदी का ढोल बजाते हुए वीडियो शेयर किया है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में, पीएम मोदी एक कलाकार के बगल में खड़े होकर ढोल बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीएमओ के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "नागपुर, महाराष्ट्र में एक पारंपरिक स्वागत।"

पीएम मोदी ने यहं नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उद्घाटन समारोह की तस्वीरों के साथ, पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन से कनेक्टिविटी काफी बढ़ जाएगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का भी शुभारंभ किया है। साथ ही उन्होंने इसकी टिकट खरीदकर सवारी भी की। उन्होंने नागपुर के लोगों को बधाई देते हुए लिखा, नागपुर मेट्रो के पहले चरण के उद्घाटन पर मैं नागपुर के लोगों को बधाई देना चाहता हूं।

पीएम मोदी दो मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मेट्रो की सवारी भी की। मेट्रो आरामदायक और सुविधाजनक है। उन्होंने ट्विटर पर नागपुर मेट्रो में दिलचस्प बातचीत की तस्वीरें भी साझा की हैं। 

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी। 
 

Web Title: Watch PM Narendra Modi Spotted A Dhol Player At Nagpur Event Video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे