Watch: दिल्ली मेट्रो में शख्स ने किया धांसू डांस, वीडियो देख यूजर्स खुशी से झूमे

By अंजली चौहान | Updated: July 4, 2024 18:59 IST2024-07-04T18:58:11+5:302024-07-04T18:59:27+5:30

Delhi Metro Video: जबकि कुछ ने उनके आत्मविश्वास पर टिप्पणी की, दूसरों ने उस स्थान पर सवाल उठाया जहां उन्होंने रील की शूटिंग के लिए चुना।

Watch Man Dances To Naacho Naacho song Inside Delhi Metro video viral | Watch: दिल्ली मेट्रो में शख्स ने किया धांसू डांस, वीडियो देख यूजर्स खुशी से झूमे

Watch: दिल्ली मेट्रो में शख्स ने किया धांसू डांस, वीडियो देख यूजर्स खुशी से झूमे

Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान रील बनाने वाले लोग तो आपने देखे ही होंगे। हाल के दिनों में मेट्रो के भीतर से कई अश्लील वीडियो सामने आए जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। मगर आज हम आपको दिल्ली मेट्रो का ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे है जो आपका दिल खुश कर देगा। 

मेट्रो कोच के अंदर 'नाचो नाचो' पर नाचते हुए एक व्यक्ति का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं। वीडियो की शुरुआत में व्यक्ति को उस गाने पर थिरकते हुए दिखाया गया है, जिसे मूल रूप से अभिनेता राम चरण और एन. टी. रामा राव जूनियर ने फिल्म 'आरआरआर' में गाया था। जैसे ही मेट्रो इंद्रप्रस्थ स्टेशन पर रुकती है और दरवाज़े खुलते हैं, वह प्लेटफॉर्म पर दौड़ता हुआ आता है और नाचते हुए कोच में प्रवेश करता है।

फिर वह कूदता है और कदम-दर-कदम अपना डांस जारी रखता है, जिससे उसके दोस्त और साथी यात्री हैरान और खुश हो जाते हैं। वीडियो को सचिन नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसने यात्रियों के साथ मजाक करते हुए ऐसे ही वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो वायरल हो गया है और इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। अब तक इसे 14.4 मिलियन व्यूज, 914k लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स को शख्स का डांस खूब पसंद आया और लोगों ने कमेंट्स किए और लाइक भी। एक यूजर ने लिखा, ''मेट्रो में यात्रा करते हुए इतने साल हो गए हैं, लेकिन कभी ऐसा मजेदार लाइव नहीं देखा।'' दूसरे ने कहा, ''भाई अंतर्मुखी लोगों के लिए बुरे सपने जैसा है।'' तीसरे ने कहा, ''आत्मविश्वास का स्तर कमाल का है, वैसे कमाल का डांस है।'' चौथे ने टिप्पणी की, ''तो बेशर्म होना आजकल एक चलन है।''

हालांकि, डीएमआरसी ने बार-बार यात्रियों को मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाने की चेतावनी दी है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

Web Title: Watch Man Dances To Naacho Naacho song Inside Delhi Metro video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे