Watch: पानी पीने के लिए टैक्सी से उतरा ड्राइवर, उधर ट्रैफिक हुआ जाम; पुलिस ने शख्स पर बसरा दिया डंडा

By अंजली चौहान | Updated: July 23, 2024 10:58 IST2024-07-23T10:56:49+5:302024-07-23T10:58:06+5:30

UP Police Viral Video: लखनऊ में, राजेंद्र कुमार नाम के एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर को एक टैक्सी ड्राइवर को छड़ी से पीटते हुए दिखाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया था।

Watch Lucknow Traffic Sub-Inspector Assaults Taxi Driver With Stick Over Wrongful Parking Video Viral | Watch: पानी पीने के लिए टैक्सी से उतरा ड्राइवर, उधर ट्रैफिक हुआ जाम; पुलिस ने शख्स पर बसरा दिया डंडा

Watch: पानी पीने के लिए टैक्सी से उतरा ड्राइवर, उधर ट्रैफिक हुआ जाम; पुलिस ने शख्स पर बसरा दिया डंडा

UP Police Viral Video: भारत में गाड़ी चलाने वाले लोग अक्सर गलत तरह से ड्राइविंग और पार्किंग करते है जिससे जाम की समस्या हो जाती है। देश में यह बहुत आम समस्या है जिससे ट्रैफिक पुलिस रोजाना दो-चार होती है। कानून उल्लंघन को लेकर ट्रैफिक पुलिस लोगों का हजारों रुपये का चालान काटती है लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस का यह जवान चालान के साथ-साथ कुछ ऐसा कर रहा है जिसने बड़े सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एख पुलिसकर्मी सड़क पर यातायात संभाल रहा है।

व्यस्त सड़क पर कतार में गाड़ियां खड़ी नजर आ रही हैं, इन गाड़ियों में से एक टैक्सी का ड्राइवर गलत जगह पार्किंग लगाकर पानी पीने के लिए चला गया। हालांकि, दारोगा जी को यह पसंद नहीं आया और ट्रैफिक जाम होने के कारण उन्होंने ड्राइवर को डंडों से सरेआम पीट दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स इस पिटाई का विरोध कर रहा है और पुलिसवाले को बता रहा है कि वह गर्मी के कारण पानी पीने गया था।

ज्यादा समय न लगने के कारण उसने कार कही भी ऐसे ही पार्क कर दी लेकिन पुलिसवाले ने उसकी एक न सुनी और उस पर डंडे से वार किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया और उसकी  निंदा की। 

मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो फैजाबाद रोड पर कामता चौराहे का है। जहां राजेंद्र कुमार नामक एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। वीडियो में कुमार को बीच सड़क पर ड्राइवर पर हमला करते हुए देखा जा सकता है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

वीडियो पर कड़ा विरोध होता देख लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए घटना का संज्ञान लिया और प्रतिक्रिया दी। लखनऊ पुलिस ने 23 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, उक्त प्रकरण में टीएसआई राजेंद्र कुमार को लाईन हाजिर किया गया है और उनके ऊपर विभागीय जांच बिठाई गई है। लखनऊ पुलिस ने अधिकारी को निलंबित करके मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है। जिससे सोशल मीडिया यूजर्स का आक्रौश शांत हुआ। 

Web Title: Watch Lucknow Traffic Sub-Inspector Assaults Taxi Driver With Stick Over Wrongful Parking Video Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे