कश्मीरः सड़क का बुरा हाल, इतनी गंदी रोड है कि मेहमान भी नहीं आ सकते, नन्ही रिपोर्टर के वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचाया, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2022 08:45 PM2022-01-10T20:45:32+5:302022-01-10T20:46:54+5:30

कश्मीर की एक छोटी लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर एक तूफान खड़ा कर दिया। लाखों लोगों ने देखा हैं।

WATCH Little Kashmiri girl turns reporter show bad condition roads viral video | कश्मीरः सड़क का बुरा हाल, इतनी गंदी रोड है कि मेहमान भी नहीं आ सकते, नन्ही रिपोर्टर के वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचाया, देखें

वीडियो को ट्विटर पर तमाम लोगों ने साझा किया है और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है।

Highlightsखराब सड़क की स्थिति के कारण मेहमान उसके घर नहीं आ सकते।कीचड़ और बारिश के कारण सड़कों की हालत और खराब हो गई है।वीडियो में वह दिखा रही है कि लोग कैसे सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं।

कश्मीर में मुख्य मार्ग और गलियों की खस्ता हाल सड़कों पर नन्ही रिपोर्टर के वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। इंटरनेट उपयोक्ता गुलाबी जैकेट पहनी इस नन्हीं रिपोर्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि, नन्हीं रिपोर्टर ने यह वीडियो कब और कहां बनाया है, इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो पायी है।

दो मिनट आठ सेंकेड लंबे वीडियो में वह अपने कैमरा पर्सन जिसे वह ‘मां’ कह रही है, उन्हें सड़कों पर हुए गड्ढे दिखाने को कहते हुए बोल रही है, ‘‘इतनी गंदी रोड है कि मेहमान भी नहीं आ सकते।’’ गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में हाल ही में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है। मोबाइल फोन पर शूट किए गए इस वीडियो में बच्ची बता रही है कि कैसे कीचड़ और बारिश के कारण सड़कों की हालत और खराब हो गई है।

वीडियो में वह दिखा रही है कि लोग कैसे सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं और कह रही है ‘‘सब गंदा हो गया है।’’ उत्साह से भरी नन्हीं रिपोर्टर अपने दर्शकों से वीडियो ‘लाइक, शेयर और सब्सक्राइब’ करने तथा अगले वीडियो में फिर से मिलने का वादा भी कर रही है। वीडियो को ट्विटर पर तमाम लोगों ने साझा किया है और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है।

यह पहली बार नहीं है जब घाटी के किसी बच्चे ने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रशासन से अपील की है। पिछले साल छह साल की माहिरू इरफान ने 71 सेंकेंड के एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑनलाइन कक्षाओं के लिए अधिकतम समय सीमा निर्धारित करने का अनुरोध किया था। वीडियो जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की नजर में आने के बाद उन्होंने शिक्षा विभाग से 48 घंटों के भीतर नीति बनाने को कहा था।

Web Title: WATCH Little Kashmiri girl turns reporter show bad condition roads viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे