ठळक मुद्देVIDEO: महिला का पेट्रोल पंप पर हाई वोल्टेज ड्रामा, हाथ में चप्पल लेकर युवकों को दी गालियां...
Lucknow Viral Video: लखनऊ के गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे के पास एक पेट्रोल पंप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला हाथ में चप्पल लिए युवकों को गाली देती नजर आ रही है। महिला की पेट्रोल भरवाने को लेकर युवकों से कुछ कहा सुनी हुई जिसके बाद मामला लड़ाई तक जा पहुंचा, महिला गुस्से से लाल हो जाती है और हाथ में चप्पल लिए युवकों को धमकाती है। सारा मामला वहां मौजूद शख्स ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।