Watch: न करें जल्दबाजी वरना जा सकती है जान! दिल्ली मेट्रो की चपेट में आकर एक शख्स की हुई मृत्यु
By आकाश चौरसिया | Published: November 29, 2023 12:27 PM2023-11-29T12:27:05+5:302023-11-29T12:51:46+5:30
दिल्ली मेट्रो की चपेट में आकर एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी है। वह जल्दबाजी में अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म से ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। इतने में पहुंची मेट्रो ने उसे कुचल दिया और वह कई मीटर तक घसीटता हुआ चला गया, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्लेटफॉर्म पर पहुंची ट्रेन की चपेट में आये एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। यह घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर प्लेटफॉर्म से ट्रैक पार करने की कोशिश की और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
यह घटना बीते 25 नवंबर की बताई जा रही है, जो येलो लाइन छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन पर घटित हुई। मृतक की पहचान भूरा सिंह (40) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव का रहने वाला है। भूरा सिंह दिल्ली से मेट्रो ट्रेन में सवार हुआ और छतरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतर गया।
शख्स अपने गंतव्य पर जल्दी पहुंचने के लिए जल्दबाजी में प्लेटफॉर्म को पार किया और इस दौरान वह ट्रैक पर गिर गया। इस कारण वह प्लेटफॉर्म नंबर 2 की सीढ़ियों तक पहुंच नहीं सका। जब वह ट्रैक पार कर रहा था तभी मेट्रो आई और हादसा हो गया। एक महिला ने उस शख्स को प्लेटफॉर्म की ओर खींचने की भी कोशिश की। हालांकि, मेट्रो ट्रेन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई।
भूरा सिंह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गया था और इस वजह से उनकी जान चली गई। ट्रेन की चपेट में आकर वो कई मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटते हुए चले गया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती और वो निकल पाते, तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था।
बीते शनिवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई मृतक की पहचान भूरा सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव का मूल निवासी था बताया जा रहा है
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) November 28, 2023
मृतक दिल्ली से मेट्रो में चढ़ा और छतरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतर गया। स्टेशन से तेजी से… pic.twitter.com/4jVp7dyR0y
इसे देखते हुए मेट्रो प्राधिकरण ने मेट्रो की सुरक्षा बढ़ा दी है, जिससे आने वाले दिनों में ऐसी कोई घटना न होने पाएं। इसलिए नियम के साथ चले और जल्दबाजी में कहीं जाने की जगह, कहीं और न चले जाएं।