Watch: न करें जल्दबाजी वरना जा सकती है जान! दिल्ली मेट्रो की चपेट में आकर एक शख्स की हुई मृत्यु

By आकाश चौरसिया | Published: November 29, 2023 12:27 PM2023-11-29T12:27:05+5:302023-11-29T12:51:46+5:30

दिल्ली मेट्रो की चपेट में आकर एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी है। वह जल्दबाजी में अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म से ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। इतने में पहुंची मेट्रो ने उसे कुचल दिया और वह कई मीटर तक घसीटता हुआ चला गया, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Watch 1 person died after hit Metro do not be in hurry | Watch: न करें जल्दबाजी वरना जा सकती है जान! दिल्ली मेट्रो की चपेट में आकर एक शख्स की हुई मृत्यु

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)

Highlightsमेट्रो की चपेट में आकर एक व्यक्ति की गई जानजल्दबाजी में ट्रेक पार करने की कोशिश कर रहा थाअब इस घटना को देखते हुए मेट्रो ने सुरक्षा बढ़ा दी है

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्लेटफॉर्म पर पहुंची ट्रेन की चपेट में आये एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। यह घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर प्लेटफॉर्म से ट्रैक पार करने की कोशिश की और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

यह घटना बीते 25 नवंबर की बताई जा रही है, जो येलो लाइन छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन पर घटित हुई। मृतक की पहचान भूरा सिंह (40) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव का रहने वाला है। भूरा सिंह दिल्ली से मेट्रो ट्रेन में सवार हुआ और छतरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतर गया।

शख्स अपने गंतव्य पर जल्दी पहुंचने के लिए जल्दबाजी में प्लेटफॉर्म को पार किया और इस दौरान वह ट्रैक पर गिर गया। इस कारण वह प्लेटफॉर्म नंबर 2 की सीढ़ियों तक पहुंच नहीं सका। जब वह ट्रैक पार कर रहा था तभी मेट्रो आई और हादसा हो गया। एक महिला ने उस शख्स को प्लेटफॉर्म की ओर खींचने की भी कोशिश की। हालांकि, मेट्रो ट्रेन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई।

भूरा सिंह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गया था और इस वजह से उनकी जान चली गई। ट्रेन की चपेट में आकर वो कई मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटते हुए चले गया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती और वो निकल पाते, तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था।

इसे देखते हुए मेट्रो प्राधिकरण ने मेट्रो की सुरक्षा बढ़ा दी है, जिससे आने वाले दिनों में ऐसी कोई घटना न होने पाएं। इसलिए नियम के साथ चले और जल्दबाजी में कहीं जाने की जगह, कहीं और न चले जाएं। 

Web Title: Watch 1 person died after hit Metro do not be in hurry

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे