ठळक मुद्देVIDEO: जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना, वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों को दी चेतावनी!
Warning For Valentine Day: वैलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग प्रेमी जोड़ों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। वैलेंटाइन डे पर वायरल वीडियो में कुछ लोगों का ग्रुप कहता नजर आ रहा है। 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना'। यह वीडियो कहां का है? इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @balliawalebaba नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है #ValentinesDay पर बाबू-शोना ढूंढ रहे छिपने का कोना-कोना।