VIDEO: पत्रकार पर भड़के विराट कोहली, कहा-विवाद पैदा करना है तो ये तो सही जगह नहीं है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 2, 2020 05:21 PM2020-03-02T17:21:48+5:302020-03-02T17:22:16+5:30

न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली सफल नहीं हो पाए. उन्होंने टेस्ट मैच की पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए.

virat kohli angry in press conference after christchurch test defeat in new zealand | VIDEO: पत्रकार पर भड़के विराट कोहली, कहा-विवाद पैदा करना है तो ये तो सही जगह नहीं है

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के आउट होने के बाद जश्न मनाते विराट कोहली.

Highlightsविराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा.मैदान पर अपने आक्रामक व्यवहार पर विराट कोहली ने कहा, मैच रेफरी को इससे कोई समस्या नहीं है

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के एक सवाल से नाराज दिखे। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से एक पत्रकार ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लेकर एक प्रश्न पूछा था। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन (1 मार्च) को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केन विलियमसन विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। इसके बाद कोहली ने अपने 'विराट' स्टाइल में जश्न मनाया।  

विराट कोहली बोले, विवाद पैदा करने के लिए सही जगह नहीं है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल पर कोहली के चेहरे पर गुस्सा और नाराजगी साफ जाहिर हो रही थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार ने केन विलियमसन के आउट होने के बाद उनके जश्न मनाने से जुड़ा सवाल पूछा। कोहली ने कहा,  'आपको जवाब ढूंढने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइये। जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते। अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है। मैंने मैच रैफरी से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है।'

 

When asked about his on-field behaviour, Virat Kohli gets tetchy at the post-series presser #NZvINDpic.twitter.com/vtGXm6Xe1A

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 2, 2020

 

विलियमसन के आउट होने के बाद देखें विराट का जश्न

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केन विलियमसन सिर्फ तीन रन बनाकर बुमराह के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे उनका कैच लपका। पहली पारी में टीम इंडिया ने सिर्फ 242 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम न्यूजीलैंड के कप्तान और टीम के सबसे बेहतर बल्लेबाज का विकेट गिरते ही विराट कोहली ने अपने अग्रेसिव स्टाइल में जश्न मनाया।

 

ICC Will Gift Another Spirit Of The Cricket Award To Virat Kohli For His Gentle & Polite Send Off To Kane Williamson.
Absolute Pathetic!#NZvIND 🏏
pic.twitter.com/wlNR8EHgCe

— CriCkeT KinG🤴🏻💎 (@imtheguy007) March 1, 2020

 

केन विलियमसन को नहीं लगा बुरा

न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन से जब विराट कोहली के जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,  'विराट ऐसा ही है और वह मैदान पर जुनूनी है। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है।' 

Web Title: virat kohli angry in press conference after christchurch test defeat in new zealand

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे