Viral Video: नदी में डूब रहा था युवक, लोग बना रहे थे वीडियो, तभी नौसेना के पूर्व मरीन कमांडो ने लगा दी छलांग, मौत के मुंह से निकाल लाई जिंदगी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 16, 2024 15:25 IST2024-07-16T15:24:16+5:302024-07-16T15:25:43+5:30

एक शख्स हिंडन नदी से जुड़ी नहर में डूब रहा था। सब शोर मचा रहे थे। कुछ मोबाइल से वीडियो बनाने बना रहे थे। तभी वहां किस्मत से नेवी के पूर्व मरीन कमांडो DS नेगी आ गए। नेगी डूब रहे शख्स के लिए भगवान बन गए।

Viral Video young man drowning Former Commando of the Navy jumped Indirapuram Ghaziabad | Viral Video: नदी में डूब रहा था युवक, लोग बना रहे थे वीडियो, तभी नौसेना के पूर्व मरीन कमांडो ने लगा दी छलांग, मौत के मुंह से निकाल लाई जिंदगी

पूर्व मरीन कमांडो ने मौत के मुंह से निकाल लाई जिंदगी

Highlightsनदी में डूब रहा था युवकनौसेना के पूर्व मरीन कमांडो ने लगा दी छलांगगाजियाबाद के इंदिरापुरम की है घटना

Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक नहर में डूब रहा था। किनारे पर खड़े उसके पिता मदद के लिए गुहार लगा रहे थे लेकिन आस-पास के लोग कुछ मदद करने के बजाय वीडियो बनाने में लगे रहे। तभी भारतीय नौसेना के एक पूर्व मरीन कमांडो देवदूत बन कर आए। उन्होंने नहर में छलांग लगाई और युवक को बाहर निकाल लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखा जा सकता है कि एक शख्स हिंडन नदी से जुड़ी नहर में डूब रहा था। सब शोर मचा रहे थे। कुछ मोबाइल से वीडियो बनाने बना रहे थे। तभी वहां किस्मत से नेवी के पूर्व मरीन कमांडो DS नेगी आ गए। नेगी डूब रहे शख्स के लिए भगवान बन गए। उन्होंने तुरंत अपनी शर्ट उतारी मोबाइल दूसरे व्यक्ति को पकड़ाया और पानी में कूद पड़े। हालांकि पानी ज्यादा गहरा नहीं था लेकिन तैरना न जानने के कारण युवक कम पानी में ही डुबकी ले रहा था। नेगी तुरंत युवक के पास पहुंचे और सहारा देकर उसे बाहर निकाल लिया।

पूर्व मरीन कमांडो नेगी युवक को किनारे तक खींच के ले आए। इसके बाद लोगों ने उसे बाहर खींच लिया। तब तक युवक पूरी तरह बेसुध हो चुका था। अगर नेगी समय से न पहुंचते तो कोई अनहोनी हो सकती थी। बाद में नेगी सहारा देकर अन्य लोगों की मदद से युवक को उपर सड़क पर ले आए।

लोगों ने नेगी की खूब तारीफ की है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि यही हाल है है जगह लोग वीडियो बनाते रहते हैं। नेगी साहब की हिम्मत को सलाम। कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि मदद करना अच्छी बात है लेकिन अगर खुद तैरना न आए तो डूबते की मदद करना भारी पड़ सकता है। लोगों ने भारतीय नौसेना की तारीफ भी की और कहा कि सेना के लोग मुसीबत में फंसे लोगों की मदद  के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

Web Title: Viral Video young man drowning Former Commando of the Navy jumped Indirapuram Ghaziabad

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे