दादा को है गंभीर बीमारी , तो पोती ने पियानो बजाकर ऐेसे दी खुशी, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Published: October 31, 2021 05:46 PM2021-10-31T17:46:32+5:302021-10-31T18:38:52+5:30
सोशल मीडिया पर एक महिला का पियानो बजाता वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें वह अपने बीमार दादा के लिए पियानो बजा रही है । उनके दादा को कुछ भी याद नहीं रहता है ।
मुंबई : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पियानो बजाती लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है । यह महिला अपने अल्जाइमर पीड़ित दादा को खुश करने के लिए पियानो बजा रही है । अल्जाइमर से दादा की हालत ऐसी हो गई है कि वह अब अपनी पोती को भी नहीं पहचान पाते । इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘खुशी के पल को साझा करने में याद्दाश्त की कोई भूमिका नहीं होती ।’
शीला अवे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘उनके दादा 93 साल के हैं । उन्हें अल्जाइमर है और वे हर 10 मिनट में उनसे पूछते हैं कि वह कौन हैं ।’ इस वीडियो में शीला अवे पियानो बजाते हुईं नजर आ रही हैं जबकि उनके दादा दरवाजे के पास चुपचुाप से खड़े होकर देखते हैं कि कौन पियानो बजा रहा है । वीडियो के साथ-साथ उस पर टेक्स्ट भी लिखकर आता है । जिसके मुताबिक, दादा इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यह लड़की कौन है, जो उनका पियानो बजा रही है । कुछ देर बाद दादा अपनी पोती के पास आकर खड़े हो जाते हैं । इस बीच शीला पियानो बजाती रहती हैं ।
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दादा भी पोती के पियानो का आनंद ले रहे हैं । इस दौरान वे शीला को थम्स अप भी देते हैं, जो इस बात का सबूत है कि उन्हें इस बात से बेहद खुशी हुई । इसके बाद वह सोफे पर बैठकर पियानो की धुन को सुनने लगते हैं ।
शीला अवे ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह भी लिखा है, जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए अपनों के साथ इस पल का भरपूर मजा लीजिए । वीडियो को 44 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं । इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं ।