वीडियो: अपने ही दिल को जमीन में दफना कर फूट-फूट कर रो पड़ी महिला, वजह कर देगी हैरान
By राहुल मिश्रा | Updated: January 18, 2018 17:43 IST2018-01-18T17:35:16+5:302018-01-18T17:43:45+5:30
यह वाकया इजराइल का है, जहां 42 वर्षीय शेरॉन फिडेल नाम की एक महिला ने अपने ही हाथों से अपना दिल जमीन में दफनाया।

महिला ने जमीन में दफनाया अपना ही दिल
सुनने में आपको ये जरूर असंभव लग रहा हो लेकिन असल में ऐसा हुआ है। यह वाकया इजराइल का है, जहां 42 वर्षीय शेरॉन फिडेल नाम की एक महिला ने अपने ही हाथों से अपना दिल जमीन में दफनाया। इसके बाद वो अपनी भावनाओं को नहीं रोक सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं।
दरअसल शेरॉन को कुछ समय पहले हार्ट अटैक आया था। डॉक्टर्स ने दावा किया था कि अगर जल्द ही उनका हार्ट ट्रांसप्लांट नहीं किया गया तो उनकी मौत हो जाएगी लेकिन समय रहते उनका हार्ट ट्रान्सप्लांट कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि शेरॉन फिडेल के सीने में अब जो दिल धड़क रहा है वो एक 16 वर्षीय के लड़के का है, जिसकी एक कार एक्सिडेंट में मौत हो गई थी। करीब तीन महीने पहले ट्रान्सप्लांट के जरिए उस लड़के का दिल शेरॉन फिडेल के शरीर में लगाया गया।
वीडियो में आप देख सकते है किस तरह से ये महिला अपने दिल को जमीन के अंदर कैसे दफन कर रही है। इस विडियो के साथ मेसेज भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'शुक्रिया, उस प्यारे शख्स को, जिसने मेरी जिंदगी बचाई।'
