वीडियो: अपने ही दिल को जमीन में दफना कर फूट-फूट कर रो पड़ी महिला, वजह कर देगी हैरान

By राहुल मिश्रा | Updated: January 18, 2018 17:43 IST2018-01-18T17:35:16+5:302018-01-18T17:43:45+5:30

यह वाकया इजराइल का है, जहां 42 वर्षीय शेरॉन फिडेल नाम की एक महिला ने अपने ही हाथों से अपना दिल जमीन में दफनाया।

viral video woman buries her Heart, breaks down in tears following lifesaving transplant in Israel | वीडियो: अपने ही दिल को जमीन में दफना कर फूट-फूट कर रो पड़ी महिला, वजह कर देगी हैरान

महिला ने जमीन में दफनाया अपना ही दिल

Highlightsमाहिला को कुछ समय पहले हार्ट अटैक आया थाविडियो के आखिर में महिला को घुटने के बल बैठकर रोते हुए देखा जा सकता हैमहिला ने खुद ही खोदी अपने दिल की कब्र

सुनने में आपको ये जरूर असंभव लग रहा हो लेकिन असल में ऐसा हुआ है। यह वाकया इजराइल का है, जहां 42 वर्षीय शेरॉन फिडेल नाम की एक महिला ने अपने ही हाथों से अपना दिल जमीन में दफनाया। इसके बाद वो अपनी भावनाओं को नहीं रोक सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। 

दरअसल शेरॉन को कुछ समय पहले हार्ट अटैक आया था। डॉक्टर्स ने दावा किया था कि अगर जल्द ही उनका हार्ट ट्रांसप्लांट नहीं किया गया तो उनकी मौत हो जाएगी लेकिन समय रहते उनका हार्ट ट्रान्सप्लांट कर दिया गया। 

बताया जा रहा है कि शेरॉन फिडेल के सीने में अब जो दिल धड़क रहा है वो एक 16 वर्षीय के लड़के का है, जिसकी एक कार एक्सिडेंट में मौत हो गई थी। करीब तीन महीने पहले ट्रान्सप्लांट के जरिए उस लड़के का दिल शेरॉन फिडेल के शरीर में लगाया गया। 

वीडियो में आप देख सकते है किस तरह से ये महिला अपने दिल को जमीन के अंदर कैसे दफन कर रही है। इस विडियो के साथ मेसेज भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'शुक्रिया, उस प्यारे शख्स को, जिसने मेरी जिंदगी बचाई।' 

Web Title: viral video woman buries her Heart, breaks down in tears following lifesaving transplant in Israel

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे