Viral Video: सड़क पर बिक रहे 15 रुपए का भुट्टा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को लगा बहुत महंगा, कहा- फ्री में मिलता है यहां

By आजाद खान | Updated: July 22, 2022 09:42 IST2022-07-22T07:58:08+5:302022-07-22T09:42:55+5:30

इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसके बाद लोग महंगाई को लेकर उनके वीडियो पर प्रतिक्रिया देने लगे है। केंद्रीय मंत्री ने वीडियो में महंगाई पर कोी चर्चा नहीं कही है लेकिन भुट्टे की कीमत ज्यादा है, ऐसा कहते हुए उन्हें सुना गया है।

Viral Video shows Union Minister Faggan Singh Kulaste 15 rupees corn sold road very expensive said it is available here free | Viral Video: सड़क पर बिक रहे 15 रुपए का भुट्टा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को लगा बहुत महंगा, कहा- फ्री में मिलता है यहां

Viral Video: सड़क पर बिक रहे 15 रुपए का भुट्टा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को लगा बहुत महंगा, कहा- फ्री में मिलता है यहां

Highlightsसोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में कुलस्ते सड़क पर गाड़ी रोककर भुट्टा खरीदते नजर आ रहे हैं।भुट्टे वाले ने जब 15 रु दाम बताया तो कुलस्ते ने कहा कि यह तो बहुत महँगा है।

Faggan Singh Kulaste Viral Video: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क पर भुट्टा खरीदते हुए नजर आ रहे है। केंद्रीय मंत्री का वीडियो इसलिए ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे है कि उन्हें भुट्टी की कीमत ज्यादा लग रही है और वह यह कहते हुए सुने गए कि यहां भुट्टा तो फ्री में मिलता है। 

आपको बता दें कि फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय इस्पात और पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री है, मंत्री जी ने भुट्टे की कीमत पर बयान जरूर दिया लेकिन यहां वे महंगाई पर कुछ नहीं बोलते हुए नजर आए। हालांकि वीडियो में महंगाई का जिक्र किया जा रहा है। इस वीडियो को मंत्री जी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिस पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया भी आ रही है। 

लोग यह कहते हुए नजर आ रहे है कि केंद्रीय मंत्री को क्या अब महंगाई का पता चल रहा है जब वे सड़क पर भुट्टा खरीद ने निकले है। 

क्या है पूरा मामला

वायरल इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि फग्गन सिंह कुलस्ते रास्ते में अपनी गाड़ी रोक कर भुट्टा खरीद रहे है। इस दौरान वे तीन भुट्टे की कीमत पूछते है जिसे बेचने वाला लड़का उसका दाम 45 रुपए बताता है। इस पर मंत्री जी हैरान होकर कहते है कि इतना महंगा देते हो? उनको बाद में यह भी कहते हुए सुना जाता है कि भुट्टा तो यहां पर फ्री में मिलता है। 

इस पर बेचने वाले लड़के ने कहा कि वह इन भुट्टों को 5 रुपए में खरीद कर लाता है। इसके बाद फग्गन सिंह कुलस्ते उस लड़के का नाम पूछते है। फिर वह उससे यह भी पूछते हुए सुने गए कि वह भुट्टे किलो के हिसाब से देता है या फिर दर्जन के हिसाब से। 

वीडियो में आगे मंत्री जी पर्स से पैसे निकाल कर उस बेचने वालों को पैसे देते हुए दिखाई दिए है। 

क्या कहा मंत्री जी ने ट्वीट में 

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी से मंडला इलाके के बीच का है। किसानों की मदद की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने ट्वीट में लिखा, "हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को खरीदना चाहिए। जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएं मिलेंगी।"

Web Title: Viral Video shows Union Minister Faggan Singh Kulaste 15 rupees corn sold road very expensive said it is available here free

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे