Viral Video: नशे में धुत रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाता दिखा शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By आजाद खान | Updated: July 22, 2023 17:38 IST2023-07-22T17:31:44+5:302023-07-22T17:38:22+5:30

वीडियो में यह देखा जा सकता है कि शख्स को यह पता नहीं है कि वह कहां है और वह अपनी सीट पर बैठा दिख रहा है।

viral video shows kerala Anjarakandy man try to drive car in railway track arrested | Viral Video: नशे में धुत रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाता दिखा शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फोटो सोर्स: Twitter@Ramith18

Highlightsकेरल में एक शख्स को रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाते हुए पाया गया है। दावा है कि वह नशे में था और इस कारण ऐसी हरकत की है। ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को 'रेलवे ट्रैक' पर अपनी कार को चलाते देखा गया है। दावा है कि नशे की हालत में शख्स ने  'रेलवे ट्रैक' पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी और उस पर कथित तौर पर आगे कार भी चलाया है। 

घटना की जानकारी मिलते है रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हाल में ही ओडिशा के बालासोर में एक भयानक रेल हादसा हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और हजारों की संख्या में घायल भी हुए थे। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक शख्स एक कार में बैठा था और वह रेलवे लाइन पर थी। वीडियो में कार की चालक को यह पता नहीं चल पा रहा था कि वह कहां है और कार को एक ट्रैक के बीचो-बीच खड़ा करके रखा था। 

क्लिप के अगले हिस्से दो शख्स को देखा गया जो कार के पास जाते है और दूसरी भाषा में कुछ बात करते है। इसके बाद वे कार को पीछे की और धक्का भी देते हुए देखे गए है। हालांकि घटना ते वक्त वहां कोई ट्रेन नहीं आई थी और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया था। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना केरल के अंजाराकांडी इलाके में घटी है जहां के रहने वाले जयप्रकाश को कन्नूर सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शख्स को ट्रेन की पटरियों पर चार पहिया वाहन ले जाने और शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में रेलवे अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उसे बेल पर रिहा भी कर दिया गया है। 

Web Title: viral video shows kerala Anjarakandy man try to drive car in railway track arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे