वीडियो: मालदीव के सिनामाले ब्रिज के पास अचानक उठी तेज लहरें, हादसे में कई गाड़ियां बही-बहुत वाहनों को हुआ नुकसान

By आजाद खान | Published: August 6, 2023 04:19 PM2023-08-06T16:19:52+5:302023-08-06T16:26:25+5:30

गौर करने वाली बात यह है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के मौसम के कारण माले के कुछ हिस्से विशेष रूप से हेनवेरु वार्ड और मजीदी रोड के हिस्से बाढ़ की चपेट में आ गई है।

viral video shows High Tide Wave Sweeps Motorists near maldives Sinamale Bridge | वीडियो: मालदीव के सिनामाले ब्रिज के पास अचानक उठी तेज लहरें, हादसे में कई गाड़ियां बही-बहुत वाहनों को हुआ नुकसान

फोटो सोर्स: Twitter @_thyyms

Highlightsमालदीव के सिनामाले ब्रिज का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बिज्र के पास अचानक तेज लहरें उठते हुए देखा जा रहा है। इस हादसे में कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मालदीव के सिनामाले ब्रिज पर तेज लहरों को उठते हुए देखा गया है। जारी वीडियो में यह देखा गया है कि 
समुद्र की तेज लहरें इतनी उठ रही है कि वह सड़कों पर आ जा रही है और इससे गाड़ियों को नुकसान होते हुए भी देखा गया है।

बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून के मौसम के कारण माले के कुछ हिस्से विशेष रूप से हेनवेरु वार्ड और मजीदी रोड के हिस्से बाढ़ की चपेट में आ गई है। ऐसे में आज ऊंची लहरों ने स्थिति को और खराब कर दिया है जिससे न केवल सिनामाले ब्रिज क्षेत्र में बाढ़ आ गई है बल्कि मजीदी रोड के आसपास भी बाढ़ जैसे हालात देखे गए है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि मालदीव के सड़कों पर गाड़ियां चल रही है, इतने में ही तेज लहर उठती है और वह सड़क पर आ जाती है। ऐसे में सड़क पर चल रही गाड़ियां जैसे बाइब और अन्य चार चक्का गाड़ी तेज लहर में बह जाते है। 

यही नहीं इस हादसे में कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, माले के औद्योगिक क्षेत्र में खड़े वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस घटना के कई वीडियो सामने आए है। एक और वीडियो में देखा गया है कि सड़क पर गाड़ी खड़ी है और तेज लहरें उठ रही है। 

क्या है पूरा मामला

मालदीव पुलिस ने शनिवार को सिनामाले ब्रिज को पार करने के लिए कुछ एडवाइजरी दी है। पुलिस ने कहा कि जिस तरीके से इलाके में असामान्य रूप से ऊंची लहरें उठ रही है, उसे देखते हुए लोगों को सिनामाले ब्रिज को पार करने से बचने की सलाह दी जाती है। 

द एडिशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हालात को देखते हुए अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि यदि माले और हुलहुमाले के निवासियों को पुल पार करना है तो वे चार-पहिया वाहनों का चयन करें। लोगों को इस पुल को पार करने के लिए बाइक के इस्तेमाल से बचनी की सलाह दी गई है। बता दें कि मालदीव के लोग बाइक को काफी पसंद करते है और उनके बीच यह एक पसंदीदा परिवहन साधन है। 

Web Title: viral video shows High Tide Wave Sweeps Motorists near maldives Sinamale Bridge

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे