Viral Video: 6 साल बाद मां को देखा तो फूट-फूट कर रोया बेटा, सोशल मीडिया यूजर बोले- मम्मी की बांह सबसे सुरक्षित जगह

By आजाद खान | Updated: December 19, 2021 14:38 IST2021-12-19T14:34:03+5:302021-12-19T14:38:53+5:30

एक बेटे के अपनी मां से 6 साल बाद मिलने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

viral video shows brazilian boy meet his mother after six years social media users react | Viral Video: 6 साल बाद मां को देखा तो फूट-फूट कर रोया बेटा, सोशल मीडिया यूजर बोले- मम्मी की बांह सबसे सुरक्षित जगह

Viral Video: 6 साल बाद मां को देखा तो फूट-फूट कर रोया बेटा, सोशल मीडिया यूजर बोले- मम्मी की बांह सबसे सुरक्षित जगह

Highlightsइंस्टाग्राम आईडी goodnews_movement से शेयर किया यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।वहीं इस वीडियो को अब तब यूजर द्वारा 53000 लाईक मिल चुके हैं।यह वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है।

जरा हटके: सोशल मीडिया पर एक लड़के के अपने मां से 6 साल बाद मिलने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक लड़का जमीन पर बैठकर अपनी मां का इंतेजार कर रहा था। लड़के ने जैसे ही अपनी मां को देखा, वह उसे गले लगाकर रोने लगा। इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और इसे शेयर भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ब्राजील का है। वहां मौजूद लोगों ने लड़के को सर्प्राइज देने के लिए इस मां बेटे के मिलन को आयोजित किया था। 

लड़के ने पहली बार कुछ ऐसे मिला अपनी मां से

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि एक लड़का अपनी मां से मिलने का इंतेजार कर रहा है। इस बीच 6 साल बाद जैसे ही उसकी मां उसके सामने आई, वह उसे देख रोने लगा और उसके गले में लग गया। इस घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने भी रोना शुरू कर दिया। बता दें इस वीडियो को goodnews_movement नामक एक इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है। मां और बेटे के इस मिलन को वहा के लोगों ने इंतेजाम किया था।

लोगों ने खूब दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर को यह वीडियो काफी पसंद और इसे वे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को अब तब 53000 लाईक मिल चुके हैं। इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए एक यूजर ने कहा कि मां की बाहों से ज्यादा सुरक्षित और कोई जगह नहीं है। इंस्टाग्राम पर कई ऐसे यूजर भी थे जिंहोने इस वीडियो को हर्ट वाले इमोजी दिए थे। 

Web Title: viral video shows brazilian boy meet his mother after six years social media users react

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे