गले तक गोबर में डुबो दिए गए बच्चे, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे, देखें Viral Video

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 28, 2019 10:13 IST2019-12-28T10:13:16+5:302019-12-28T10:13:16+5:30

दस साल तक बच्चों को गोबर में धंसना पड़ा। वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी के ताज सुल्तानपुर गांव का बताया जा रहा है। 

Viral Video: Physically challenged children burried into cowdung til neck level during solar eclipse | गले तक गोबर में डुबो दिए गए बच्चे, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे, देखें Viral Video

इस अंधविश्वास के चलते बच्चों को गोबर में डुबोया। (Screengrab: Twitter/@XpressBengaluru)

Highlightsच्चों को गले तक गोबर में डुबोने के पीछे एक बड़ी अजीब वजह बताई जा रही है।वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि माता-पिता ने बच्चों को त्वचा के रोग और शारीरिक अक्षमता से बचाने के लिए गोबर में डुबोया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ बच्चे गोबर में धंसे हुए नजर आ रहे हैं। साथ में बच्चों के माता-पिता भी नजर आ रहे हैं। बच्चों को गले तक गोबर में डुबोने के पीछे एक बड़ी अजीब वजह बताई जा रही है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि माता-पिता ने बच्चों को त्वचा के रोग और शारीरिक अक्षमता से बचाने के लिए गोबर में डुबोया। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बच्चों के साथ यह काम सूर्य ग्रहण के दौरान किया गया। बता दें कि गुरुवार (26 दिसंबर) को सूर्य ग्रहण पड़ा था। दस साल तक बच्चों को गोबर में धंसना पड़ा। वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी के ताज सुल्तानपुर गांव का बताया जा रहा है। 

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्यांग बच्चों के माता-पिता उनके साथ ऐसा किया ताकि उनकी शारीरिक अक्षमता दूर हो जाए। बच्चों को ऐसी स्थिति में दो घंटे या इससे ज्यादा समय तक रखा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जब तक सूर्य ग्रहण खत्म नहीं हो गया तब तक बच्चे गोबर में धंसे रहे। बाद में मौके से गुजरने वालों में से किसी शख्स ने जिले के बाल सुरक्षा अधिकारियों को इत्तला की। 


सूचना पाते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों के माता-पिता से कहा कि वो उन्हें गोबर से बाहर निकाले, तब जाकर बच्चे वहां से मुक्त हो पाए। वीडियो को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। 

सुबोध यादव नाम के यूजर ने लिखा कि खूब जागरूकता के बावजूद लोग अब भी अंधविश्वास करते हैं। 

एक यूजर ने लिखा, ''कर्नाटक में लोगों को अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। मुझे हमारे भविष्य के भारत की चिंता है। शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।''





 

Web Title: Viral Video: Physically challenged children burried into cowdung til neck level during solar eclipse

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे