पैरों से रौंदकर और फिर थूक लगाकर बनाया जा रहा था टोस्ट, वीडियो देखकर गुस्साए लोग
By दीप्ती कुमारी | Updated: September 18, 2021 15:36 IST2021-09-18T15:18:41+5:302021-09-18T15:36:35+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसे देखकर हर कोई हैरान है । दरअसल इस वीडियो में लोग टोस्ट को पैर से बनाते नजर आ रहे हैं ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : बहुत से लोगों को सुबह-शाम की चाय के साथ बिस्कूट या टोस्ट खाना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये टोस्ट कैसे बनाया जाता है । ये वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि ये कैसे बनाएंगे जाएंगे ।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं एक कारखाने में काफी सारे लोग मौजूद हैं और वहां मौजूद कर्मचारी तैयार टोस्ट को पैक करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उनमें से एक कारिगर ने तैयार हुए टोस्ट के ऊपर अपना पैर रखा है । इतना ही नहीं पैकिंग करते वक्त उसने टोस्ट को अपने जीभ पर लगाया और फिर उसे पैक किया । कमाल की बात तो यह है कि ऐसा करते हुए वे लोग वीडियो शूट करवा रहे थे । यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है । इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को GiDDa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 37 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं । इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स काफी गुस्सा और अपना- अपना रिएक्शन कमेंट्स के जरिए दिए जा रहे हैं ।
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ इस शख्स को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ।’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ इनके घर भी यही टोस्ट जाना चाहिए ।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ आज से टोस्ट खाना बंद ।’