पैरों से रौंदकर और फिर थूक लगाकर बनाया जा रहा था टोस्ट, वीडियो देखकर गुस्साए लोग

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 18, 2021 15:36 IST2021-09-18T15:18:41+5:302021-09-18T15:36:35+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसे देखकर हर कोई हैरान है । दरअसल इस वीडियो में लोग टोस्ट को पैर से बनाते नजर आ रहे हैं ।

viral video of man packing toast by rubbing feet and spitting on it people were shocked to see this | पैरों से रौंदकर और फिर थूक लगाकर बनाया जा रहा था टोस्ट, वीडियो देखकर गुस्साए लोग

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsटोस्ट को पैरों से रौंदकर थूक लगाते हुए नजर आए लोगलोगों ने कहा - इनको तो गिरफ्तार किया जाना चाहिए था कारिगर ने टोस्ट के ऊपर पैर रखा

मुंबई : बहुत से लोगों को सुबह-शाम की चाय के साथ बिस्कूट या टोस्ट खाना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये टोस्ट कैसे  बनाया जाता है । ये वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि ये कैसे बनाएंगे जाएंगे । 
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं एक कारखाने में काफी सारे लोग मौजूद हैं और वहां मौजूद कर्मचारी तैयार टोस्ट को पैक करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उनमें से एक कारिगर ने तैयार हुए टोस्ट के ऊपर अपना पैर रखा है । इतना ही नहीं पैकिंग करते वक्त उसने टोस्ट को अपने जीभ पर लगाया और फिर उसे पैक किया । कमाल की बात तो यह है कि ऐसा करते हुए वे लोग वीडियो शूट करवा रहे थे । यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है । इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को GiDDa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 37 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं । इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स काफी गुस्सा और अपना- अपना रिएक्शन कमेंट्स के जरिए दिए जा रहे हैं ।

इस वीडियो को देखने के बाद  एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ इस शख्स को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ।’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ इनके घर भी यही टोस्ट जाना चाहिए ।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ आज से टोस्ट खाना बंद ।’ 
 

Web Title: viral video of man packing toast by rubbing feet and spitting on it people were shocked to see this

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे