Viral Video: जमीन पर लिखा अयोध्या, फिर लगा दी आग...बीजेपी की हार से शख्स ने खोया आपा

By अंजली चौहान | Updated: June 9, 2024 16:22 IST2024-06-09T16:21:39+5:302024-06-09T16:22:22+5:30

Viral Video: एक परेशान करने वाली घटना में, 'अयोध्या' को दर्शाती एक मूर्ति को एक व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया

Viral Video Man Wearing BJP Scarf Sets Fire to Ayodhya written on the ground man lost his temper due to BJP's defeat | Viral Video: जमीन पर लिखा अयोध्या, फिर लगा दी आग...बीजेपी की हार से शख्स ने खोया आपा

Viral Video: जमीन पर लिखा अयोध्या, फिर लगा दी आग...बीजेपी की हार से शख्स ने खोया आपा

Viral Video: इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले रहे। जहां 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी 300 सीट भी नहीं ला पाई। वहीं, बीजेपी समर्थकों के लिए यह नतीजे निराशापूर्ण रहे। अयोध्या राम मंदिर क्षेत्र जो फैजाबाद निर्वाचन सीट के अंदर आता है वहां के नतीजों ने बीजेपी समर्थकों के मन में गुस्सा भर दिया है। नतीजों के बाद से अयोध्यावासियों की कड़ी आलोचना हो रही है।

सोशल मीडिया पर तो अयोध्या की जनता के खिलाफ कई तरह के वीडियो और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक शख्स ने विरोध जताने के लिए एक वीडियो साझा किया। शख्स ने बीजेपी का कपड़ा पहने वीडियो शेयर किया जिसके बाद लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। 

दरअसल, विचलित करने वाले वीडियो में शख्स ने जमीन पर 'अयोध्या' लिखा है और वह इसे तेल डालकर आग लगा देता है। इसके बाद वह जमीन पर बैठ जाता है और चिल्लाने लगता है।

वीडियो में देखा जा सकता है, अयोध्या के नाम वाली जमीन को भाजपा का दुपट्टा पहने एक अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर जला दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भारी गुस्सा भर गया और वह शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो पर आपत्ति दर्ज कराई है और कमेंट्स भी किए हैं। इस बीच वीडियो को तेजी से वायरल होता देख यूपी पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने लोगों के विरोध को देखते हुए शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने का कदम उठाया है।

इस घटना ने अयोध्या पुलिस को जांच के लिए प्रेरित किया है, जिसमें साइबर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक को गहन जांच और आवश्यक कार्रवाई करने का काम सौंपा गया है।

Web Title: Viral Video Man Wearing BJP Scarf Sets Fire to Ayodhya written on the ground man lost his temper due to BJP's defeat

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे