Viral Video: रेलवे स्टेशन के बाहर भीख मांगता नजर आया 'स्पाइडर-मैन', वीडियो देख लोगों ने माथा पीट लिया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 24, 2024 14:21 IST2024-09-24T14:19:58+5:302024-09-24T14:21:40+5:30

Viral Video: रील वीडियोज के दौर में लोग मशहूर होने और वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। मुंबई के कल्याण जंक्शन के सामने एक व्यक्ति वायरल कंटेंट बनाने के लिए स्पाइडर-मैन की पोशाक पहनकर भीख मांगता नजर आया।

Viral Video man dressed as Spider-Man was seen begging outside Kalyan railway station in Mumbai | Viral Video: रेलवे स्टेशन के बाहर भीख मांगता नजर आया 'स्पाइडर-मैन', वीडियो देख लोगों ने माथा पीट लिया

कल्याण जंक्शन के सामने स्पाइडर-मैन की पोशाक पहनकर भीख मांगता दिखा शख्स

Highlightsमशहूर होने और वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैंव्यक्ति स्पाइडर-मैन की पोशाक पहनकर भीख मांगता नजर आयाकल्याण जंक्शन के सामने स्पाइडर-मैन की पोशाक पहनकर भीख मांगता दिखा शख्स

Viral Video: रील वीडियोज के दौर में लोग मशहूर होने और वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। हाल ही में ऐसा ही एक नजारा मुंबई में कल्याण रेलवे स्टेशन के बाहर नजर आया जिसे देखकर सबने माथा पीट लिया। दरअसल मुंबई के कल्याण जंक्शन के सामने एक व्यक्ति वायरल कंटेंट बनाने के लिए स्पाइडर-मैन की पोशाक पहनकर भीख मांगता नजर आया।

स्पाइडर-मैन मार्वल कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित अमेरिकी कॉमिक पुस्तकों में एक सुपरहीरो है। भारत में भी स्पाइडर-मैन ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है। स्पाइडर-मैन की सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं। भारत में स्पाइडर-मैन का इतना क्रेज है कि दुकानों पर उसकी ड्रेस बिकती है जिसे छोटे बच्चे बड़े खुश होकर पहनते हैं। लेकिन कल्याण जंक्शन के सामने स्पाइडर-मैन की पोशाक पहनकर भीख मांगते शख्स को देखकर हरकोई चौंक गया। 


वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर shaddyman98 ने शेयर किया है और  कैप्शन लिखा है- "स्पाइडर-मैन को देदो भाई कोई।" वीडियो में कुछ लोगों को स्पाइडर-मैन बने व्यक्ति को भीख देते देखा भी जा सकता है। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन की सीढ़ियों के नीचे एक आदमी बैठा है। इसने स्पाइडर-मैन की लाल और नीली पोशाक पहन रखी थी। उसका उद्देश्य स्पष्ट रूप से ट्रेन यात्रियों का ध्यान आकर्षित करना था। हालांकि बहुत सारे लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत को गलत माना। 

कई इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। 

Web Title: Viral Video man dressed as Spider-Man was seen begging outside Kalyan railway station in Mumbai

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे