Viral Video: स्कूल से लौट रहे थे 2 मासूम, हाईटेंशन तार में फंसी साइकिल से दौड़ा करंट; 1 की मौत

By अंजली चौहान | Updated: August 22, 2024 11:23 IST2024-08-22T11:21:02+5:302024-08-22T11:23:18+5:30

Viral Video: तनवीर और आदम स्कूल से घर जा रहे थे, तभी वे एक खंभे से लटक रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गए और जमीन पर गिर पड़े, सीसीटीवी में कैद परेशान करने वाले दृश्य सामने आए।

Viral Video 2 children were returning from school electrocuted by bicycle stuck in high tension wire death of 1 in Andhra Pradesh | Viral Video: स्कूल से लौट रहे थे 2 मासूम, हाईटेंशन तार में फंसी साइकिल से दौड़ा करंट; 1 की मौत

Viral Video: स्कूल से लौट रहे थे 2 मासूम, हाईटेंशन तार में फंसी साइकिल से दौड़ा करंट; 1 की मौत

Viral Video: आंध्र प्रदेश के कडप्पा में दर्दनाक घटना सामने आई है जिसका वीडियो देख आपका दिल दहल जाएगा। कडप्पा इलाके में करंट लगने से दो बच्चों की भयावह मौत के मामले ने पूरे इलाके के लोगों को सन्न कर दिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

वीडियो बीते बुधवार का है जब दोपहर स्कूल से घर लौटते समय 11 वर्षीय एक लड़के की करंट लगने से मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना तब हुई जब उसकी साइकिल बिजली के खुले तार में फंस गई। इस घटना में पीछे बैठा एक अन्य लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। तनवीर (11) और आदम (10) स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी वे बिजली के लटकते तार की चपेट में आ गए और जमीन पर गिर पड़े, जबकि साइकिल में आग लग गई। सीसीटीवी फुटेज में राहगीरों को तार हटाने और उन्हें बचाने के लिए लड़कों की ओर भागते हुए दिखाया गया है।

इस हादसे में तनवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। वहीं, स्थानीय लोग अब बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के अनुसार, डिश टीवी का तार बिजली के खुले तार के संपर्क में आ गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। कडप्पा विधायक माधवी रेड्डी ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें हर संभव मदद देगी। शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दोनों लड़कों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने अधिकारियों को घायल बच्चे के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। लोकेश ने बिजली विभाग को भी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए उसे सावधान रहना चाहिए। उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले बच्चे के परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

Web Title: Viral Video 2 children were returning from school electrocuted by bicycle stuck in high tension wire death of 1 in Andhra Pradesh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे