नदी में तैरता दिखा 50 फुट से भी लंबा विशालकाय सांप, देखें दंग कर देने वाला वीडियो
By गुणातीत ओझा | Updated: October 30, 2020 20:46 IST2020-10-30T20:03:21+5:302020-10-30T20:46:04+5:30
ट्विटर (Twitter) पर एक विशालकाय एनकोंडा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में ब्राजील का बताया जा रहा है। इस वीडियो में 50 फुट के एनाकोंडा (50-Foot Anaconda) को एक नदी पार करने का दावा किया जा रहा है।

50 फुट से भी लंबे विशालकाय सांप का वीडियो हो रहा वायरल।
ट्विटर (Twitter) पर एक विशालकाय एनकोंडा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में ब्राजील का बताया जा रहा है। इस वीडियो में 50 फुट के एनाकोंडा (50-Foot Anaconda) को एक नदी पार करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन जब इस वीडियो की वास्तविकता जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि यह वीडियो 2 साल पहले भी वायरल हुआ था। तब इस वीडियो को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे कि क्या यह सच में 50 फुट का एनाकोंडा है। वीडियो के कई संस्करणों के अनुसार, इसे ब्राजील में ज़िंगू नदी में फिल्माया गया था।
आज सुबह इस वीडियो को रीपोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, '50 फीट से ज्यादा बड़ा एनाकोंडा, ब्राज़ील के ज़िंगू नदी में दिखा।'
An anaconda measuring more than 50 feet found in the Xingu River, Brazil pic.twitter.com/FGDvyO76sn
— The Dark Side Of Nature (@Darksidevid) October 30, 2020
ट्विटर पर इस वीडियो को 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो में विशालकाय सांप को 'नदी' के एक छोर से दूसरे छोर तक जाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस एनाकोंडा की लंबाई 50 फुट से भी ज्यादा है। लेकिन यह सच नहीं है।
फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट दैट्स नॉनसेंस के अनुसार, इस वीडियो को यूट्यूब पर "जायंट एनाकोंडा क्रॉसिंग द रोड" शीर्षक के साथ और स्थान का नाम लिए बिना अपलोड किया गया था।
इस वीडियो की तुलना वायरल हो रहे वीडियो से की गई तो पता चला की 50 फुट लम्बा एनाकोंडा का दावा करने वाले वीडियो को स्ट्रेच किया गया है। वीडियो का डाइमेंशन चेंज करने के बाद वास्तव में जितना बड़ा दिख रहा है, उससे और बड़ा दिखने लगता है।
समाचार वेबसाइट खो द्वारा भी यह पुष्टि की गई है कि मूल क्लिप वास्तव में 2018 की है। पुराने वीडियो में सांप को एक सड़क को पार करते हुए दिखाया गया था। इन तमाम फैक्ट्स को चेक करने के बाद कहा जा सकता है कि 50 फुट के एनाकोंडा का दावा करने वाला यह वीडियो सच्चा नहीं है।