Viral: नारायण मूर्ति बेटी अक्षता के साथ खा रहे थे आइसक्रीम, सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी सादगी को किया सलाम

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 13, 2024 09:33 AM2024-02-13T09:33:06+5:302024-02-13T09:38:00+5:30

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की एक फोटो उसकी बेटी और ब्रिटेन की पहली महिला अक्षता मूर्ति के साथ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

Viral: Narayan Murthy was eating ice cream with daughter Akshata, people saluted the simplicity on social media | Viral: नारायण मूर्ति बेटी अक्षता के साथ खा रहे थे आइसक्रीम, सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी सादगी को किया सलाम

साभार: एक्स

Highlightsनारायण मूर्ति और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैतस्वीर में पिता-बेटी बेंगलुरु के एक प्रसिद्ध आइसक्रीम पार्लर में आइसक्रीम खा रहे हैंइस तस्वीर को लेकर सोशल प्लेटफऑर्म लोग कमेंट कर रहे हैं और नारायण मूर्ति की प्रशंसा कर रहे हैं

बेगलुरु: देश के प्रमुख आईटी दिग्गज और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की एक फोटो उसकी बेटी और ब्रिटेन की पहली महिला अक्षता मूर्ति के साथ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार हाल ही में अक्षता मूर्ति और उनके पिता नारायण मूर्ति की एक तस्वीर, जिसमें वे बेंगलुरु में एक प्रसिद्ध आइसक्रीम पार्लर में आइसक्रीम खा रही हैं। पिता और बेटी की तस्वीर यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बेटी-पिता की जोड़ी की यह तस्वीर सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल हो गई।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता अपने पिता नारायण मूर्ति के साथ बेंगलुरु के जयनगर स्थित आइसक्रीम कॉर्नर हाउस में बैठी हुई हैं। तस्वीर में दोनों पिता-पुत्री कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं और आइसक्रीम कप पकड़कर कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं।

इस तस्वीर को लेकर सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक यूजर ने कहा, “आइसक्रीम पार्लर में जगह खचाखच भरी हुई थी। वे चुपचाप आए और अपनी आइसक्रीम खरीदी। अमीर हैं लेकिन आम जिंदगी जीते हैं। यह वह महानता है जिसे नारायण मूर्ति अपने साथ लेकर चलते हैं।”

वहीं एक अन्य एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में कहा, “ब्रिटेन की प्रथम महिला अक्षता मूर्ति अपने पिता श्री नारायण मूर्ति के साथ जयनगर बेंगलुरु के कॉर्नर हाउस में बेहद सादगी के साथ हैं। ऐसी सुंदरता उन चीजों में पाई जा सकती है, जो सरल और अलंकृत हो।”

मालूम हो कि पिछले हफ्ते अक्षता मूर्ति अपने माता-पिता नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के साथ लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी की नवीनतम पुस्तक "एन अनकॉमन लव: द अर्ली लाइफ ऑफ सुधा एंड नारायण मूर्ति" के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

यह कार्यक्रम बेंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हुआ और इसमें इंफोसिस के संस्थापक ने 1970 के दशक की शुरुआत में सुधा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में पुरानी यादें साझा कीं।

पुस्तक विमोचन में नारायण मूर्ति ने अपनी पत्नी के साथ अपने जीवन के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम में उपस्थित लोग मूर्ति जोड़े की शुरुआती मुलाकात की कहानी से मंत्रमुग्ध हो गए। उनके बेटे रोहन मूर्ति ने अक्षता और उनकी बेटियों अनुष्का और कृष्णा के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था।

Web Title: Viral: Narayan Murthy was eating ice cream with daughter Akshata, people saluted the simplicity on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे