Video: महिला ट्रैफिक पुलिस ने पीछे की पॉकेट में रखवाए रिश्वत के पैसे, लोग बोले- नो गूगल पे, नो फोन पे, डायरेक्ट पॉकेट पे

By अनुराग आनंद | Published: December 19, 2020 07:51 AM2020-12-19T07:51:06+5:302020-12-19T07:58:34+5:30

एक महिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का एक महिला से रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो देखें।

Video: Women traffic police put bribe money in back pocket, people said - No Google Pay, No Phone Pay, Direct Pocket Pay | Video: महिला ट्रैफिक पुलिस ने पीछे की पॉकेट में रखवाए रिश्वत के पैसे, लोग बोले- नो गूगल पे, नो फोन पे, डायरेक्ट पॉकेट पे

पुणे में पैसा लेते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsवीडियो को देखने के बाद 'जाने भी दो यारो' नाम के एक यूजर ने लिखा कि नो गूगल पे, नो फोन पे, डायरेक्ट पॉकेट पे।महिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीधे पॉकेट में रिश्वत लेने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर खूब लाइक कमेंट कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एक महिला से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गई।  

इस वीडियो को सबसे पहले सोशल मीडिया  प्लेटफॉर्म पर parth v kaweeshwar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए इस  शख्स ने लिखा कि पुणे पुलिस क्या आप इसी तरह से अपराध के खिलाफ लड़ पाएंगे। यूजर ने लिखा कि पुणे के साईं चौक पर इस महिला ट्रैफिक पुलिस ने रिश्वत ली है। सोशल मीडिया यूजर ने पुणे पुलिस व पुणे ट्रैफिक को यह वीडियो टैग किया है। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार महिला ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस महिलाकर्मी को रिश्वत देती है। इसके लिए वो उसकी पिछली जेब में पैसे मोड़कर डाल देती है। 

इस वीडियो को देखने के बाद 'जाने भी दो यारो' नाम के एक यूजर ने लिखा कि नो गूगल पे, नो फोन पे, डायरेक्ट पॉकेट पे।

देखें सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा-

 

Web Title: Video: Women traffic police put bribe money in back pocket, people said - No Google Pay, No Phone Pay, Direct Pocket Pay

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे