बगीचे का कचरा डस्टबिन में डालते हुए हाथी का वीडियो वायरल, लोगों ने जानवर को बताया इंसान से बेहतर, देखें VIDEO

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2019 12:05 IST2019-07-15T12:05:34+5:302019-07-15T12:05:34+5:30

इस ट्वीट पर लोगों के कई तरह के कमेंट भी आए। कोई कह रहा है कि हाथी ऐसा कर सकता है तो इंसान क्यों नहीं? कोई कचरा फैलाने वालों को दोष दे रहा है...

Video viral elephant putting garbage in the dustbin | बगीचे का कचरा डस्टबिन में डालते हुए हाथी का वीडियो वायरल, लोगों ने जानवर को बताया इंसान से बेहतर, देखें VIDEO

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया में आए दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनको देखने के बाद भी उनपर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग इंसानों को हाथी से सीखने की सलाह दे रहे हैं।

वीडियो में हाथी एक बगीचे को साफ करता हुआ दिख रहा है। वीडियो देखने के बाद आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। हाथी बिल्कुल इंसानी तरीके से कूड़े को उठाता है और उसे डस्टबिन में डाल देता है।

वीडियो को @NaturelsLit नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। हाथी पहले कूड़े को अपने सूंड और पैर के सहारे उठाता है और डस्टबिन में डालता है।

इस ट्वीट पर लोगों के कई तरह के कमेंट भी आए। कोई कह रहा है कि हाथी ऐसा कर सकता है तो इंसान क्यों नहीं? कोई कचरा फैलाने वालों को दोष दे रहा है। किसी का कहना है कि इंसान से बेहतर हैं जानवर तो कोई जानवरों को इंसान से ज्यादा पर्यावरण और प्रदूषण के प्रति संवेदनशील बता रहा है। 

Web Title: Video viral elephant putting garbage in the dustbin

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे