वीडियो: ब्राजील के छोटे से बच्चे की फुटबॉल स्किल देखकर दबा लेंगे दांतों तले अंगुली, पेले-मराडोना से हो रही है तुलना
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 10, 2022 17:13 IST2022-07-10T17:05:43+5:302022-07-10T17:13:50+5:30
ब्राजील के एक नन्हें फुटबॉलर ने ऐसी अदा दिखाई, जिसे देखकर सभी उसकी कला के कायल हो गये। पांच साल का बच्चा जिस तरह से फुटबॉल को लेकर कलाबाजियां कर रहा है, उसे देखने के बाद बड़े-बड़े लोग हैरत में हैं।

वीडियो: ब्राजील के छोटे से बच्चे की फुटबॉल स्किल देखकर दबा लेंगे दांतों तले अंगुली, पेले-मराडोना से हो रही है तुलना
ब्राजील: महान खिलाड़ी पेले से लेकर रोनाल्डो, रॉबर्टो कार्लोस, कार्लोस अल्बर्टो और आज के दौर में नेमार जैसे न जाने कितने फुटबॉल खिलाड़ी ब्राजील में पैदा हुए, जिन्होंने ग्राउंड पर ऐसा खेल दिखाया, जिससे न केवल ब्राजील बल्कि पूरी दुनिया इन खिलाड़ियों पर फिदा रहती है।
ब्राजील की फुटबॉल टीम विश्व की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक के सभी विश्वकप फुटबॉल में भाग लिया है। फीफा विश्व कप के इतिहास में अपना अलग मुकाम रखने वाली ब्राजील की टीम में आखिर ऐसा क्या है कि दुनिया के करोड़ों फुटबॉल प्रेमी उनके दीवाने हैं।
In Brazil, they produced a ball that does not fall to the ground after lifting it off the ground😂
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 7, 2022
pic.twitter.com/eyuIIaiHhC
सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसी क्या बात है ब्राजील की मिट्टी में वहां लगभग हर घर में फुटबॉल खेलने वाले पाये जाते हैं। ब्राजीलवासियों के बचपन से लेकर जवानी तक पहले और आखिरी प्रेम के तौर पर फुटबॉल को ही माना जाता है। यही कारण है कि ब्राजील के छोटे-छोटे बच्चे भी उसी शिद्दत से फुटबॉल खेलते हैं, जैसा की वहां के युवा खेलते हैं।
कुछ उसी तरह का नजारा उस समय पेश आया, जब ब्राजील के एक नन्हें फुटबॉल जादूगर ने ऐसी अदा दिखाई, जिसे देखकर सभी उसकी कला के कायल हो गये। पांच साल का बच्चा जिस तरह से फुटबॉल को लेकर कलाबाजियां कर रहा है, उसे देखने के बाद बड़े-बड़े लोग हैरत में हैं।
बीते 8 जुलाई को सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तानसु येन नाम के एक यूजर ने उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "ब्राजील में एक ऐसी फुटबॉल बनी है जो जमीन से उठने के बाद जमीन पर नहीं गिरती है।"
इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं 22 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को रिट्विट किया है और ढ़ाई हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है।