Video: स्कूटी से जा रही थी युवती, टक्कर लगने से एलिवेटेड रोड के नीचे बने पिलर पर गिरी, हैरान करने वाली घटना का वाडियो देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 21, 2024 15:08 IST2024-09-21T15:06:40+5:302024-09-21T15:08:04+5:30

Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अजीब दुर्घटना देखने को मिली। यहां सेक्टर 25 के पास एक स्कूटी सवार लड़की अज्ञात वाहन की टक्कर से एलिवेटेड रोड के खंभे पर गिर गई।

Video scooty-riding girl landed on the pillar of the elevated road near Noida Sector 25 | Video: स्कूटी से जा रही थी युवती, टक्कर लगने से एलिवेटेड रोड के नीचे बने पिलर पर गिरी, हैरान करने वाली घटना का वाडियो देखिए

एक स्कूटी सवार लड़की अज्ञात वाहन की टक्कर से एलिवेटेड रोड के खंभे पर गिर गई

Highlightsउत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अजीब दुर्घटना देखने को मिली सेक्टर 25 के पास एक स्कूटी सवार लड़की अज्ञात वाहन की टक्कर से एलिवेटेड रोड के खंभे पर गिर गईटक्कर से गिरी स्कूटी सवार लड़की को रेस्क्यू कर लिया गया

Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अजीब दुर्घटना देखने को मिली। यहां सेक्टर 25 के पास एक स्कूटी सवार लड़की अज्ञात वाहन की टक्कर से एलिवेटेड रोड के खंभे पर गिर गई। । दो लोग उसे बचाने का प्रयास करने के लिए एलिवेटेड रोड के खंभे पर पहुंचे और वो भी काफी देर तक फंसे रहे। बाद में तीनों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

नोएडा सेक्टर 25 के पास एलिवेटेड रोड के पिलर बेस पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गिरी स्कूटी सवार लड़की को रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे बचाने की कोशिश कर रहे दो लोगों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है। तीनों को अस्पताल भेजा गया।

घटना की जानकीरी देते हुए नोएडा ADCP मनीष मिश्रा ने कहा, "एक युवती स्कूटी से नोएडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी और उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। युवती एलिवेटेड रोड के नीचे बने पिलर के स्टॉपर पर आकर गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची...युवती को वहां से सकुशल निकाल लिया गया है और अस्पताल भेज दिया गया है...जांच की जाएगी..."

इस घटना में युवती सुरक्षित बच गई लेकिन लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे। सोशल मीडिया यूजर्स ने युवती को बचाने के लिए पिलर पर उतरने वाले लोगों की भी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि अपनी जान जोखिम में डालकर उसे एलिवेटेड रोड पिलर से बचाने वाले दो नेक लोगों को बधाई। उनके निस्वार्थ कार्य ने मानवता में विश्वास बहाल किया है। अधिकारियों को अपराधी की पहचान कर उसे न्याय के कटघरे में लाना चाहिए, पर्याप्त चिकित्सा सहायता प्रदान करनी चाहिए, और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों में सुधार करना चाहिए। हम पीड़ित और उसके परिवार के साथ हैं।

Web Title: Video scooty-riding girl landed on the pillar of the elevated road near Noida Sector 25

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे