Ram Mandir Inauguration: दिल्ली से अयोध्या जा रही फ्लाइट में यात्रियों ने गाया 'जय राम श्री राम' मंत्र, वीडियो हुआ वायरल

By आकाश चौरसिया | Published: January 21, 2024 01:07 PM2024-01-21T13:07:22+5:302024-01-21T13:20:41+5:30

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर श्रद्धालुओं को ले जा रही फ्लाइट में कुछ लोग 'जय राम, श्री राम' मंत्र गुनगुनाते दिख रहे हैं। फिर दोहराते हुए सभी यात्रियों ने इस गाने को गाया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम सोमवार को यानी 22 जनवरी को अयोध्या में होना है।

Video passenger sung Jai Ram Shree Ram chant in From Delhi to Ayodhya flight | Ram Mandir Inauguration: दिल्ली से अयोध्या जा रही फ्लाइट में यात्रियों ने गाया 'जय राम श्री राम' मंत्र, वीडियो हुआ वायरल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअयोध्या जा रही फ्लाइट में श्रद्धालुओं ने गुनगुनाया 'जय राम श्री राम' मंत्रयह हवाई जहाज दिल्ली से अयोध्या जा रहा थाप्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम सोमवार को यानी 22 जनवरी को अयोध्या में होना है

नई दिल्ली: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर श्रद्धालुओं को ले जा रही फ्लाइट में कुछ लोग 'जय राम, श्री राम' मंत्र गुनगुनाते दिख रहे हैं। फिर दोहराते हुए सभी यात्रियों ने इस मंत्र को गाया। यह हवाई जहाज दिल्ली से अयोध्या जा रहा था। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम सोमवार को यानी 22 जनवरी को अयोध्या में होना है।

यह समारोह इसलिए भी खास होने जा रहे है क्योंकि देश भर से 1100 से भी अधिक गणमान्य अतिथि इसमें शामिल हो रहे हैं। इस फेहरिस्त में चिरंजीवी, मोहनलाल, अजय देवगन, हेमा मालिनी, प्रभास, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, अभिनेत्री आलिया भट्ट, महानायक अमिताभ बच्चन और रजनीकांत शरीके सुपरस्टार भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। 

इस अवसर को खास बनाने के लिए लोग तरह-तरह से अपनी ओर से कुछ नया कर रहे हैं। वहीं, पिछले दिनों  छत्तीसगढ़ के शिवनारायण से मीठे बेर प्रभु श्रीराम के लिए लेकर पहुंचे। 17 भक्तों का एक दल इसे लेकर अयोध्या गया था, जिसने श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट को सौंप दिया है। असल शिवनारायण वो जगह है, जहां प्रभु श्रीराम का ननिहाल है।

श्रीराम वनवास के दौरान इस जगह पर अपने भाई लक्षमण के साथ पहुंचे थे और शबरी नाम की एक भक्त ने उन्हें मीठे बेर खिलाए थे। मीठे बेर के साथ एक विशेष प्रकार का पौधा भी लाए, जो केवल शिवनारायण में ही पाया जाता है। पेड़ की पत्तियां कटोरे के आकार की होती हैं। मान्यता है कि माता शबरी ने भगवान राम को इन्हीं कटोरेनुमा पत्तों में बेर खिलाए थे। 

Web Title: Video passenger sung Jai Ram Shree Ram chant in From Delhi to Ayodhya flight

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे