VIDEO: थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, उत्तर प्रदेश के मेरठ की घटना...
By संदीप दाहिमा | Updated: May 27, 2025 11:21 IST2025-05-27T11:21:04+5:302025-05-27T11:21:04+5:30

VIDEO: थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, उत्तर प्रदेश के मेरठ की घटना...
मेरठ जिले में कथित रूप से थूक लगाकर रोटी बना रहे एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को रोटी बनाते समय उस पर थूकते हुए देखा गया था। इस मामले में जानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी शोएब को जानी नहर पुल के पास से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया।
मेरठ के थाना जानी क्षेत्र से वायरल एक वीडियो ने लोगों में आक्रोश की लहर फैला दी है. वीडियो में एक व्यक्ति को रोटी बनाते समय जानबूझकर उस पर थूकते हुए देखा गया, जो न केवल घिनौना और अमानवीय कृत्य है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है.
— AajTak (@aajtak) May 27, 2025
पुलिस ने मामले का संज्ञान… pic.twitter.com/3eGMFBTCXH