क्रिकेट खेलते हुए इस लड़के को देख आश्चर्य में पड़ गए लोग, जमकर दी बधाई, देखें विडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2019 11:16 IST2019-12-29T11:16:05+5:302019-12-29T11:16:05+5:30
वायरल हो रहे वीडियो में लोग बच्चे और उसकी टीम की प्रशंसा कर रहे हैं साथ ही अन्य लोगों को उनसे सीख लेने की भी सलाह दे रहे हैं।

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर
अधिकतर लोगों को अपने लाइफ से कई शिकायतें रहती हैं। कई लोग कभी पैसे तो कभी सेहत या इसी तरह के अन्य कारणों को अपने प्रगति या जीवन जीने में बाधा कहते रहते हैं लेकिन इस वायरल वीडियो को देखने के बाद शायद आपको अपनी स्थिति से कोई शिकायत न रहे। वीडियो में शरीरिक तौर पर दिव्यांग लड़के को क्रिकेट खेलते हुए देख आप आश्चर्य में पड़ सकते हैं।
क्रिकेट के प्रति लड़के के जुनून को देख लोग काफी प्रभावित हैं जिसमें वह अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। वीडियो को 26 दिसंबर को ट्वीटर यूजर सुधा रमेन IFS ने शेयर करते हुए लिखा- स्पीचलेस कर दिया, जुनूनी माइंड उन सभी को देखना चाहिए जो क्रिकेट से प्यार करते हैं और उन्हें भी जो इसे पसंद नहीं करते। उन्होंने लड़के की डिटेल जानने की भी इच्छा जताई जिससे वह उसकी मदद कर सकें।
Left me speechless! #DeterminedMind A must watch to all those who love cricket and even those who don't like it. Got to see this in FB, would love to know the details of this boy. @CSKFansOfficial@Whistlepodu4Cskpic.twitter.com/kM0SWACrKl
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) December 26, 2019
वीडियो क्लिप देखकर लोग चौंक गए साथ ही लड़के को हीरो और साहसी कहा है। वीडियो देखने के बाद लोग लड़के की प्रशंसा करने के साथ ही उसके बारे में जानकारी भी मांग रहे हैं साथ ही यह भी कह रहे हैं कि लड़के को यदि किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो भी लोग मदद करने को तैयार हैं।
Amazing..willing to.sponsor wheelchair or something he wants mam..plz.let me know..
— sundeep (@sundeepgummadi) December 26, 2019
एक अन्य ट्वीटर यूजर ने लड़के की प्रशंसा करते हुए उसे रियल हीरो कहा साथ उस टीम के अन्य बच्चों की भी उन्होंने प्रशंसा की। यह लड़का बहुत जुनूनी है और उसके साथ खेलने वाले अन्य बच्चे भी जो उसके साथ बराबरी से खेल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाकी लोगों को उनसे सीखने के लिए भी कहा।