VIDEO: जोधपुर के सरकारी अस्पताल में लापरवाही का आलम, स्वास्थ्यकर्मी ने यूट्यूब देखकर किया मरीज का ईसीजी
By रुस्तम राणा | Updated: November 2, 2024 16:27 IST2024-11-02T16:25:07+5:302024-11-02T16:27:34+5:30
वायरल वीडियो जोधपुर के पावटा अस्पताल का बताया जा रहा है। हालांकि लोकमत हिन्दी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

VIDEO: जोधपुर के सरकारी अस्पताल में लापरवाही का आलम, स्वास्थ्यकर्मी ने यूट्यूब देखकर किया मरीज का ईसीजी
Jodhpur's Govt Hospital Viral Video: कथित तौर पर राजस्थान जोधपुर के एक सरकारी हॉस्पिटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अस्पताल का हेल्पर यूट्यूब देखकर मरीज का ईसीजी करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो जोधपुर के पावटा अस्पताल का बताया जा रहा है। हालांकि लोकमत हिन्दी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
मनीष भट्टाचार्य नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की इससे बदतर हालत नहीं हो सकती जहां एक हेल्पर यू ट्यूब देखकर मरीज़ की ईसीजी कर रहा है। ख़ुद देख लीजिए जोधपुर के सरकारी अस्पताल की बदहाल तस्वीर- सरकारी अस्पताल में किसी की जान का कोई मोल नहीं है लगता है,ज़िम्मेदार जागेंगे की दिवाली मनाने में व्यस्त हैं।"
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की इससे बदतर हालत नहीं हो सकती जहां एक हेल्पर यू ट्यूब देखकर मरीज़ की ईसीजी कर रहा है
— Manish Bhattacharya (INDIA TV)﮷ (@Manish_IndiaTV) November 2, 2024
ख़ुद देख लीजिए जोधपुर के सरकारी अस्पताल की बदहाल तस्वीर- सरकारी अस्पताल में किसी की जान का कोई मोल नहीं है लगता है,ज़िम्मेदार जागेंगे की दिवाली मनाने में व्यस्त हैं pic.twitter.com/S1KMmhce7y
एक अन्य वीडियो में स्वास्थ्यकर्मी खुद यह स्वीकार भी करता है कि आज से पहले उन्होंने कभी ईसीजी नहीं की है, जिस पर एक शख्स फिर आप ईसीजी कैसे कर रहो। मत करो। यह तो स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
दिवाली पर स्टाफ की कमी के बीच जोधपुर के पावटा सेटेलाइट हॉस्पिटल से एक मामला सामने आया है जहां लैब टेक्नीशियन नहीं होने पर एक कर्मचारी द्वारा यूट्यूब पर वीडियो देखकर ECG करने का दावा किया गया है.#Rajasthanpic.twitter.com/6Asdb5zVD3
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) November 1, 2024
दीपावली पर स्टाफ की कमी.... कर्मचारी ने यूट्यूब वीडियो देखकर की मरीज की ECG! कहा का वीडियो है इसकी पुष्टि नहीं है।@BhajanlalBjp@GajendraKhimsar@8PMnoCMpic.twitter.com/qlKPQtTblx
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) November 1, 2024
आपको बता दें कि किसी मरीज के सीने में दर्द होने पर हार्ट अटैक की संभावना के कारण सबसे प्रारंभिक तौर पर ईसीजी किया जाता है। ईसीजी की रिपोर्ट के आधार पर बीमारी का पता चलता है। हार्ट अटैक, ब्लॉकेज, बाईपास की जरूरत, एंजियोग्राफी या फिर एंजियोप्लास्टी की जरूरत का पता ईसीजी से ही लगता है।