VIDEO: कूलर की हवा को लेकर शादी में हुई महाभारत, बराती-घराती में चली कुर्सियां; झांसी का वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: May 31, 2025 10:56 IST2025-05-31T10:54:30+5:302025-05-31T10:56:54+5:30

Jhansi Wedding Video: कुर्सियाँ फेंकी गईं, और मेहमानों के बीच भोजन के दौरान भाग जाने से अफरा-तफरी मच गई।

video Jhansi wedding Brawl Erupts Over Cooler Airflow in UP chairs were thrown between Guests | VIDEO: कूलर की हवा को लेकर शादी में हुई महाभारत, बराती-घराती में चली कुर्सियां; झांसी का वीडियो वायरल

VIDEO: कूलर की हवा को लेकर शादी में हुई महाभारत, बराती-घराती में चली कुर्सियां; झांसी का वीडियो वायरल

Jhansi Wedding Video: शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए बहुत ही खास पल होता है। सालों के सपने सजाए परिवार अपने बच्चों की शादी करते हैं लेकिन क्या हो, अगर एक यादगार शादी भयावह घटना में तब्दील हो जाए? जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने, दरअसल, उत्तर प्रदेश के झांसी में एक कूलर को लेकर ऐसी जंग छिड़ी की पूरी शादी समारोह बर्बाद हो गया।

झांसी में 28 मई को एक अजीबोगरीब घटना में, एक शादी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मेहमान कूलर की हवा को लेकर आपस में भिड़ गए। जयमाला के बाद के समारोहों में, कुछ बाराती दूल्हा-दुल्हन के लिए रखे गए कूलर के सामने बैठ गए, जिससे हवा बंद हो गई।

जब उन्हें हटने के लिए कहा गया, तो उनमें तीखी बहस शुरू हो गई। जल्द ही, चार से पांच स्थानीय युवक भी शामिल हो गए, जिन्होंने बारातियों का साथ दिया और हिंसक झड़प शुरू कर दी। कुर्सियाँ फेंकी गईं और मेहमानों के बीच खाने के बीच में ही भाग जाने से अफरा-तफरी मच गई।

दूल्हा-दुल्हन बाल-बाल बच गए। वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन दुल्हन के परिवार ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसएसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है।

वहीं, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया दी तो वहीं कुछ ने घटना का मजाक उड़ाया।

Web Title: video Jhansi wedding Brawl Erupts Over Cooler Airflow in UP chairs were thrown between Guests

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे