Video: छेड़खानी करते पकड़ा गया कांग्रेस जिलाध्यक्ष, युवतियों ने चप्पलों से की पिटाई
By स्वाति सिंह | Updated: November 2, 2020 12:34 IST2020-11-02T12:29:08+5:302020-11-02T12:34:31+5:30
बताया जा रहा है कि एक एनजीओ चलाने वाली युवतियों को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा लगातार फोन करके परेशान करते थे। इससे परेशान होकर युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को स्टेशन रोड पर बुला लिया जिसके बाद युवतियों ने अनुज मिश्रा को सबक सिखाने के लिये सरेराह उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में युवती ने छेड़खानी कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सरेराह जूते और चप्पलों से पिटाई कर दी। ये मामला जालौन के उरई का है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती छेड़छाड़ करने वाले अधेड़ व्यक्ति को सरेराह चप्पलों से पीट रही है।
बताया जा रहा है कि एक एनजीओ चलाने वाली युवतियों को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा लगातार फोन करके परेशान करते थे। इससे परेशान होकर युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को स्टेशन रोड पर बुला लिया जिसके बाद युवतियों ने अनुज मिश्रा को सबक सिखाने के लिये सरेराह उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। जिलाध्यक्ष युवतियों से अपने लिए रहम की भीख मांगते रहे लेकिन युवतियां लगातार पिटाई करती रहीं।
वहीं, वहां मौजूद लोगों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।
पीड़ित युवतियों का कहना है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष लगातार उन्हें फोन करके परेशान करते थे। आज जब इनका फोन आया तो इनको सबक सिखाने के लिए स्टेशन के पास बुला लिया। युवतियों ने इसकी शिकायत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से भी की लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद युवतियों ने खुद ही इस तरह का सबक सिखाने का फैसला किया।Bringing this in your notice ... the man is #AnujMishra INC Dist President of #Jalaun@priyankagandhi@AjayLalluINCpic.twitter.com/MNC21hEwf7
— Mohammad Shadab مُحَمَّد شاداب (@skaifi) November 1, 2020