नाबालिग लड़का-लड़की ने क्लास रूम में कर ली शादी, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

By स्वाति सिंह | Updated: December 5, 2020 14:08 IST2020-12-05T14:04:26+5:302020-12-05T14:08:15+5:30

प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यार्थी इसे असली शादी नहीं बल्कि केवल सोशल मीडिया पर लाइक के लिए ऐसा करने की दलील दे रहे हैं। हालांकि प्रिंसिपल इस पूरे मामले की जानकारी विद्यार्थियों के माता-पिता को दे दी है।

Video: 2 minor students 'marry' in classroom in Andhra Pradesh; action initiated after video viral | नाबालिग लड़का-लड़की ने क्लास रूम में कर ली शादी, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

नाबालिग लड़का-लड़की ने क्लास रूम में कर ली शादी, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

Highlightsकॉलेज की क्लास में एक नाबालिग जोड़े शादी कर ली है। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

राजमंड्री: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के राजामुंदरी शहर के एक सरकारी जूनियर कॉलेज की क्लास में एक नाबालिग जोड़े शादी कर ली है। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इंटरमीडियट सेकेंड ईयर में MPC  पढ़ रहे दो विद्यार्थियों ने पिछले महीने की 17 तारीख को अपने क्लास रूम में ही शादी कर ली। उन्होंने अपनी शादी का पूरा वीडियो रिकार्ड किया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि लड़का लड़की को मंगलसूत्र पहनाते समय वहां पर उपस्थित विद्यार्थियों ने उसका वीडियो बनाया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब इसकी खबर कॉलेज के प्रिंसिपल तक पहुंची। 

घटना की खबर मिलने पर कॉलेज प्रिंसिपल ने दोनों को TC देकर भेज दिया। प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यार्थी इसे असली शादी नहीं बल्कि केवल सोशल मीडिया पर लाइक के लिए ऐसा करने की दलील दे रहे हैं। हालांकि प्रिंसिपल इस पूरे मामले की जानकारी विद्यार्थियों के माता-पिता को दे दी है।

पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया और महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क किया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तीनों छात्र कक्षा में शादी के लिए उस दिन सुबह 9 बजे से एक घंटे पहले कॉलेज पहुंचे थे। 

Web Title: Video: 2 minor students 'marry' in classroom in Andhra Pradesh; action initiated after video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे