ठळक मुद्देVIDEO: गटर के पानी में धोई सब्जी, महाराष्ट्र के उल्हासनगर का वीडियो वायरल
Vendor Washing Vegetables in Sewer Water Video Viral: वायरल वीडियोमहाराष्ट्र के उल्हासनगर के खेमानी मार्केट का बताया जा रहा है। इसमें एक सब्जी वाला गटर के पानी में सब्जी को धोकर बेचता नजर आ रहा है। सब्जी वाला नाली जैसी जगह में मेथी को हाथ में लेकर डुबोता है और बाहर निकाल कर अपने ठेले पर रख लेता है। एक शख्स उसकी इस घिनौनी हरकरत का वीडियो बना लेता है। 34 सेकंड के वीडियो को देखकर लोग हैरान और परेशान हैं और इसपर सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।