उत्तर प्रदेश: घर की नींव खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्के, प्रशासन द्वारा सिक्कों की गिनती जारी

By अंजली चौहान | Published: March 11, 2023 12:55 PM2023-03-11T12:55:16+5:302023-03-11T12:59:35+5:30

जालौन उरई के एसडीएम राजेश सिंह के अनुसार, सिक्कों को लेकर थाने में जांच जारी है और शुरुआती जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 

Uttar Pradesh Silver coins found during digging the foundation of the house counting of coins continues by the administration | उत्तर प्रदेश: घर की नींव खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्के, प्रशासन द्वारा सिक्कों की गिनती जारी

photo credit: twitter

Highlights उत्तर प्रदेश के जालौन में घर की नींव खुदाई के दौरान मिले सिक्केकरीब 250 चांदी के सिक्के और कड़े बरामद किए गए हैंप्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है

जालौन:उत्तर प्रदेश के जालौन में मकान निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान चांदी के पुराने सिक्के मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि व्यासपुरा गांल स्थित एक घर की नींव के लिए खुदाई करते हुए अचानक चांदी के सिक्के निकलने लगे, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके से स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने फौरन काम को रूकवां दिया और राजस्व टीम द्वारा खुदाई करवाई जा रही है। 

गौरतलब है कि खुदाई के दौरान करीब 250 चांदी के सिक्के और 4 कड़े बरामद किए गए हैं। इन सिक्कों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और इनकी जांच की जा रही है, वहीं अभी कई और सिक्के निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। राजस्व टीम द्वारा फिलहाल खुदाई का काम जारी है। 

जालौन उरई के एसडीएम राजेश सिंह के अनुसार, सिक्कों को लेकर थाने में जांच जारी है और शुरुआती जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 

161 साल पुराने हैं सिक्के

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुदाई के दौरान निकले सिक्के करीब 161 साल पुराने हैं और यह ब्रिटिश काल के दौरान प्रचलित थे। सिक्के साल 1862 में प्रचलन में थे।  इस मामले में जमीन के मालिक किसान कमलेश कुशवाहा ने जानकारी दी कि जब मजदूर नींव के लिए खुदाई कर रहे थे तभी उनके हाथ ये सिक्के लगे। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

Web Title: Uttar Pradesh Silver coins found during digging the foundation of the house counting of coins continues by the administration

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे