Photo: 2019 से गंगा आरती करने वाले लड़के ने निकाली नीट की परीक्षा, कहा-मैं हमेशा से बनना चाहता था डॉक्टर

By आजाद खान | Published: June 14, 2023 06:10 PM2023-06-14T18:10:15+5:302023-06-14T21:54:13+5:30

नीट की परीक्षा पास करने के बाद विभु ने कहा कि "मैं हमेशा से डॉक्टर बनना चाहता था। मैंने 9वीं क्लास में नीट की तैयारी शुरू की थी। इसलिए मेरे लिए परीक्षा में सफल होना आसान था। मैं 2019 से गंगा आरती कर रहा हूं, जब भी समय मिलता है मैं आरती करने जाता हूं और आगे भी करता रहूंगा।"

uttar pradesh Badaun boy clear neet exam who do ganga arti from 2019 UG Result 2023 | Photo: 2019 से गंगा आरती करने वाले लड़के ने निकाली नीट की परीक्षा, कहा-मैं हमेशा से बनना चाहता था डॉक्टर

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsइस साल 13 जून 2023 को नीट की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हो गई है। इस परीक्षा में यूपी के बदायूं ज‍िले के व‍िभू उपाध्‍याय ने भी परीक्षा को पास किया है। वह 2019 से लगातार गंगा आरती भी करता है और इसके लिए वह फेमस भी हो रहा है।

लखनऊ:  यूपी के बदायूं ज‍िले में रहने वाले व‍िभू उपाध्‍याय ने नीट की परीक्षा को पास कर लिया है। परीक्षा पास किए विभु का यह कहना है कि वह बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहता है और इसलिए वह नीट की परीक्षा के लिए तैयारी करने लगा था। हालांकि विभु की तरह और भी लड़के इस परीक्षा में पास हुए है लेकिन इसकी बात ही अलग है। 

विभु इस परीक्षा को पास करने के लिए फेमस नहीं हो रहा है बल्कि वह लोकप्रिय इस बात के लिए हो रहा है कि वह कई सालों से गंगा आरती करता है और ऐसे में उसने परीक्षा में अच्छा नंबर भी लाया है और पास भी हो गया है। लोग विभु के गंगा आरती वाली आदत को परीक्षा से जोड़कर देख रहे हैं और इसे लेकर तरह-तरह की बाते भी कर रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला

इस साल नीट की परीक्षा पास करने वाला व‍िभू उपाध्‍याय साल 2019 से गंगा आरती करता है और ऐसे में जब इसे सफलता मिली है तो लोग इसे गंगा आरती से जोड़ कर देख रहे है और इसकी खूब चर्चा भी कर रहे है। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार 13 जून 2023 को हुई थी। इस साल यूपी के छात्र और छात्राओं ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विभु ने कहा है कि "मैं हमेशा से डॉक्टर बनना चाहता था। मैंने 9वीं क्लास में नीट की तैयारी शुरू की थी। इसलिए मेरे लिए परीक्षा में सफल होना आसान था। मैं 2019 से गंगा आरती कर रहा हूं, जब भी समय मिलता है मैं आरती करने जाता हूं और आगे भी करता रहूंगा।"

टॉपर है यूपी, दूसरे नंबर पर महाराष्‍ट्र

गौर करने वाली बात यह है कि इस साल यूपी के छात्र और छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में इनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने के कारण यूपी इस बार टॉप पर है और दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है। यही नहीं तीसरे स्थान पर राजस्थान रहा है जहां के छात्र और छात्राओं ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। 
 

Web Title: uttar pradesh Badaun boy clear neet exam who do ganga arti from 2019 UG Result 2023

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे