उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे को घेरकर किया हमला, डिलीवरी बॉय ने हिम्मत दिखाते हुए मासूम की बचाई जान

By अंजली चौहान | Published: August 5, 2023 01:27 PM2023-08-05T13:27:11+5:302023-08-05T13:30:26+5:30

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाउसिंग सोसायटी में करीब पांच आवारा कुत्तों ने बच्चे को घेर लिया है और उस पर हमला कर दिया है।

Uttar Pradesh A pack of stray dogs surrounded and attacked a child in Ghaziabad the delivery boy saved the innocent life by showing courage | उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे को घेरकर किया हमला, डिलीवरी बॉय ने हिम्मत दिखाते हुए मासूम की बचाई जान

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsगाजियाबाद में कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर किया हमला डिलीवरी बॉय ने बचाई बच्चे की जानघटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही

गाजियाबाद: देश में कुत्ते के हमलों की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती है। एक के बाद एक कई शहरों में आवारा या पालतू कुत्तों के हमले ने लोगों को अपना शिकार बनाया है।

ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है जहां एक सोसायटी में कुत्ते के झुंड ने अकेले बच्चे पर हमला कर दिया। घटना का रौंगटे खड़ा कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कुत्तों के हमले का यह वीडियो बेहद डरावना है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाउसिंग सोसायटी में करीब पांच आवारा कुत्तों ने बच्चे को घेर लिया है और उस पर हमला कर दिया है। हालांकि, इसी दौरान वहां से एक डिलीवरी बॉय गुजर रहा था जिसकी नजर बच्चे पर पड़ी। डिलीवरी बॉय ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्तों के झुंड को वहां से भागया और बच्चे की जान बच गई।

बताया जा रहा है कि कुत्ते के हमले की घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके की एक सोसायटी में हुई। 

कुत्तों ने बच्चे को चारों तरफ से घेरा 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्तों ने बच्चे को घेर लिया था और उसे नोच रहे थे और बच्चे को काट रहे थे। बच्चा लगातार शोर मचा रहा था और मदद के लिए चिल्ला रहा था।

हंगामा देख वहां से गुजर रहे एक डिलीवरी बॉय ने बच्चे को बचाया। बाइक पर आए डिलीवरी बॉय ने बच्चे को आवारा कुत्तों से बचाया। घटना का सनसनीखेज सीसीटीवी वीडियो सामने आया जिसमें डिलीवरी बॉय ने बच्चे को बचाया। घटना की तारीख अभी तक अज्ञात है। 

जानकारी के मुताबिक, कुत्तों के हमले में बच्चे को चोट नहीं आई है। हालांकि, गाजियाबाद में कुत्तों के हमले की कई खबरे सामने आती रहती है जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं। हाल के दिनों में कुत्तों के हमलों के कारण कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और कुछ की जान चली गई है।

Web Title: Uttar Pradesh A pack of stray dogs surrounded and attacked a child in Ghaziabad the delivery boy saved the innocent life by showing courage

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे