रियल स्टेट के बादशाह हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, 41000 करोड़ रुपये का सिर्फ गोल्फ क्लब, जानें कुल संपत्ति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2020 10:58 AM2020-02-24T10:58:12+5:302020-02-24T11:01:29+5:30

Donald Trump India Visit: ट्रंप के रियल स्टेट बिजनेस का फैलाव भारत में भी है. गुड़गांव, पुणे, कोलकाता और मुंबई में द ट्रंप आर्गेनाइजेशन का प्रोजेक्ट है. सोशल मीडिया पर भारत दौरे को लेकर ट्रंप छाए हुए हैं.

us president donald trump real estate king know his worth and indian projects | रियल स्टेट के बादशाह हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, 41000 करोड़ रुपये का सिर्फ गोल्फ क्लब, जानें कुल संपत्ति

न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर की कीमत 237 मिलियन डॉलर है.

Highlightsट्रंप के पास दो एयरक्रॉफ्ट और तीन निजी हेलिकॉप्टर है जिसकी कीमत करीब 230 करोड़ रुपये है.डोनाल्ड ट्रंप ट्रंप के पास करीब 1100 करोड़ रुपये कैश है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिनों के लिए भारत के दौरे पर आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ख्याति रियल स्टेट किंग के तौर पर भी है। फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर ( करीब 2.23 लाख करोड़ रुपये) है। फोर्ब्स के अनुसार ट्रंप दुनिया के 275वें अमीर आदमी हैं। 

2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप, यूएस के पहले प्रेसिडेंट बने जो अरबपति थे। अमेरिका में ट्रंप रियल स्टेट किंग के तौर पर भी जाने जाते हैं। रियल स्टेट की विरासत ट्रंप को अपने पिता फ्रेड से मिली। ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ब्रूकलिन और क्वींस में अपने कारोबार में शुरुआत की थी। ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले सेलेब्रिटी के तौर पर भी बहुत चर्चित रहे हैं। फोर्ब्स के सेलिब्रिटी लिस्ट 2013 में ट्रंप 30 स्थान पर थे।

भारत में भी ट्रंप का कारोबार

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आने गुड़गांव में भी ट्रंप का कारोबार फैला हुआ है। फरवरी 2018 में पीटीआई की छपी एक रिपोर्ट के अनुसार गुड़गांव में ट्रंप टावर प्रोजेक्ट में सिर्फ एक महीने में 500 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। साल 2013 में न्यूयॉर्क कंपनी द ट्रंप आर्गेनाइजेशन ने भारत के रियल स्टेट कारोबार में कदम रखा था। इस समय भारत में ट्रंप आर्गेनाइजेशन पांच जगह निवेश कर रहा है जिसमें गुड़गांव में दो, कोलकाता में एक, मुंबई में एक और पुणे में एक प्रोजेक्ट शामिल है। 

जानें डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति

न्यूयॉर्क सिटी (NYC) रियल स्टेट-1.5 बिलियन डॉलर (1.08 लाख करोड़ रुपये)
नॉन एनवाईसी रियल स्टेट-660 मिलियन डॉलर (47 हजार करोड़ रुपये)
गोल्फ कोर्स और क्लब-590 मिलियन डॉलर (41 हजार करोड़ रुपये)
नकद और निजी संपत्ति-310 मिलियन डॉलर (22 हजार करोड़ रुपये)
ब्रांड बिजनेस-80 मिलियन डॉलर (6 हजार करोड़ रुपये)

(नोट: कीमत अनुमानित)

डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति

मार्च 2015-4.1 अरब डॉलर
सितंबर 2015-4.5 अरब डॉलर
मार्च 2016-4.5 अरब डॉलर
अक्टूबर 2016-3.7 अरब डॉलर
मार्च 2017-3.5 अरब डॉलर
अक्टूबर 2017-3.1 अरब डॉलर

(फोर्ब्स के अनुसार वर्तमान में भी ट्रंप की संपत्ति 3.1 अरब डॉलर ही है)

Web Title: us president donald trump real estate king know his worth and indian projects

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे