यूपी पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी, वाराणसी के जवान ने खून देकर बचाई बुजुर्ग की जान, लोग कर रहे सलाम
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 26, 2019 13:40 IST2019-12-26T13:36:29+5:302019-12-26T13:40:05+5:30
संतोष तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, ''बहुत ही सराहनीय योगदान, आपने तो मेरा दिल जीत लिया, जय हिंद जय भारत।''

वाराणसी में पुलिस जवान संतोष यादव ने रक्तदान कर एक बुजुर्ग की जान बचाई। (Image Source: Twitter/@varanasipolice)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक पुलिसवाले ने एक बुजुर्ग की जान बचाकर लोगों का दिल जीत लिया। पुलिसवाले ने अपना खून देकर बुजुर्ग की जान बचाई। सोशल मीडिया पर पुलिसवाले की तस्वीर देखकर यूजर उसे सलाम कर रहे हैं। पुलिसवाले के इस नेक काम की तसवीरें उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट की हैं।
पुलिस के ट्विटर अकाउंट से साझा की गई तस्वीरों को लेकर जानकारी दी गई है कि वाराणसी थाने के जवान संतोष यादव ने रक्तदान कर घायल वृद्ध की जान बचाई।
वाराणसी के थाना सारनाथ के उ0नि0 संतोष यादव ने रक्तदान कर बचाई घायल वृद्ध की जान । @Uppolice@adgzonevaranasi@IgRangeVaranasipic.twitter.com/fbsJopdo1i
— Varanasi Police (@varanasipolice) December 24, 2019
बुजुर्ग कैसे घायल हुआ था और किन हालात में संतोष यादव उनसे मिले और फिर उसकी जान बचाई, इसकी जानकारी हैंडल पर नहीं दी गई है। पुलिस के ट्वीट में सीमित जानकारी दी गई है लेकिन ट्विटर यूजर्स इस काम के लिए संतोष यादव और पुलिस की तारीफ कर रहे हैं और खूब दुआएं दे रहे हैं।
अंकित कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ''इसको कहते हैं इंसानियत, सर के लिए सैल्यूट।''
इसको कहते हैं इंसानियत सर के लिए सेल्यूट
— Ankit Kumar (@AnkitKu25219113) December 24, 2019
इसी तरह संतोष तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, ''बहुत ही सराहनीय योगदान, आपने तो मेरा दिल जीत लिया, जय हिंद जय भारत।''
बहुत ही सराहनीय योगदान
— Santosh Tiwari (@Santosh49484013) December 25, 2019
आपने तो मेरा दिल जीत लिया
जय हिंद जय भारत
एक यूजर ने लिखा, ''ऐसे पुलिसवालों पर गर्व है।''
ऐसे पुलिस वालों पर गर्व है।👌👌👌👌👌💐💐💐💐💐💐
— S R Yadav, Journalist (@srykhaajtak) December 25, 2019
ऐसी ही कुछ और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-
जय हो। इस नेक परोपकारी कार्य के लिये रक्तवीर #संतोष_यादव जी के जज़्बे को मेरा सलाम व सादर नमन। जय हिन्द।।
— ATUL KUMAR 💗🅾️➕💗💯%©️🇮🇳 (@animeshamrit) December 24, 2019
🇮🇳❤️💗🌹🙏#रक्तदान_महादान ❤️❤️🌻🏵️🌼#रक्तदान_जीवनदान ❤️❤️❤️🌻🏵️🌼
एक बार #रक्तदान कर के तो देखिये अच्छा लगता है।
🇮🇳❤️💗🌹🙏 #BloodMatters#B4Deo#B4Sitamarhi
Great work. manavta hi sab kuchh he meri nazar me we are human beings aapas me ek doosre ki help karna kisimanav se ghirna nahin karna bahut puniye ka kaam he bahut sarahniye kaam
— arshad khan (@goldey_3) December 24, 2019