यूपी पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी, वाराणसी के जवान ने खून देकर बचाई बुजुर्ग की जान, लोग कर रहे सलाम

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 26, 2019 13:40 IST2019-12-26T13:36:29+5:302019-12-26T13:40:05+5:30

संतोष तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, ''बहुत ही सराहनीय योगदान, आपने तो मेरा दिल जीत लिया, जय हिंद जय भारत।''

UP: Policeman saves Old Man Life by Donating his blood in Varanasi, Here are Viral Pics | यूपी पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी, वाराणसी के जवान ने खून देकर बचाई बुजुर्ग की जान, लोग कर रहे सलाम

वाराणसी में पुलिस जवान संतोष यादव ने रक्तदान कर एक बुजुर्ग की जान बचाई। (Image Source: Twitter/@varanasipolice)

Highlightsउत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस के जवान संतोष यादव ने रक्तदान कर एक बुजुर्ग की जान बचाई।यूपी पुलिस द्वारा साझा की गई संतोष की रक्तदान वाली तस्वीरों को देख ट्विटर यूजर खूब तारीफ कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक पुलिसवाले ने एक बुजुर्ग की जान बचाकर लोगों का दिल जीत लिया। पुलिसवाले ने अपना खून देकर बुजुर्ग की जान बचाई। सोशल मीडिया पर पुलिसवाले की तस्वीर देखकर यूजर उसे सलाम कर रहे हैं। पुलिसवाले के इस नेक काम की तसवीरें उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट की हैं। 

पुलिस के ट्विटर अकाउंट से साझा की गई तस्वीरों को लेकर जानकारी दी गई है कि वाराणसी थाने के जवान संतोष यादव ने रक्तदान कर घायल वृद्ध की जान बचाई। 


बुजुर्ग कैसे घायल हुआ था और किन हालात में संतोष यादव उनसे मिले और फिर उसकी जान बचाई, इसकी जानकारी हैंडल पर नहीं दी गई है। पुलिस के ट्वीट में सीमित जानकारी दी गई है लेकिन ट्विटर यूजर्स इस काम के लिए संतोष यादव और पुलिस की तारीफ कर रहे हैं और खूब दुआएं दे रहे हैं। 

अंकित कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ''इसको कहते हैं इंसानियत, सर के लिए सैल्यूट।''


इसी तरह संतोष तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, ''बहुत ही सराहनीय योगदान, आपने तो मेरा दिल जीत लिया, जय हिंद जय भारत।''


एक यूजर ने लिखा, ''ऐसे पुलिसवालों पर गर्व है।''


ऐसी ही कुछ और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-



Web Title: UP: Policeman saves Old Man Life by Donating his blood in Varanasi, Here are Viral Pics

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे