गरीबी के कारण कड़ाके की ठंड में भी नंगे पैर घूम रही थी बुज़ुर्ग महिला, SHO ने खुद के पैसों से खरीदकर पहनाए जूते तो लोगों ने ठोका सलाम

By अमित कुमार | Updated: December 18, 2020 11:53 IST2020-12-18T11:39:15+5:302020-12-18T11:53:22+5:30

कड़ाके की इस ठंड में एक बुजुर्ग महिला पैसे नहीं होने के कारण नंगे पैर ही घूम रही थी। जिसके बाद इलाके की एसएचओ ने अपने पैसे से उन्हें जूते खरीदकर दिए।

UP Police Mahila Thana SHO Ekta Singh Helps Poor Woman Picture goes viral | गरीबी के कारण कड़ाके की ठंड में भी नंगे पैर घूम रही थी बुज़ुर्ग महिला, SHO ने खुद के पैसों से खरीदकर पहनाए जूते तो लोगों ने ठोका सलाम

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsएसएचओ एकता सिंह ने बुजुर्ग महिला की मदद की जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग लगातार एसएचओ एकता सिंह की तारीफ कर रहे हैं और हर पुलिस वाले को उनके जैसा बनने की सलाह दे रहे हैं।

गरीबी पर बात करने वाले बहुत मिल जाएंगे लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं जो गरीबों के लिए आगे आते हैं। लॉकडाउन में सोनू सूद ने लगातार लोगों की मदद कर एक मिसाल कायम की। वहीं कई आम लोग भी कोरोना वायरस के समय में गरीब और बेसहारा की मदद करते नजर आए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई एक महिला एसएचओ की तारीफ कर रहा है। 

दरअसल, एसएचओ एकता सिंह अपनी ड्यूटी कर रही थीं। इस दौरान उन्हें एक बुजुर्ग महिला नंगे पैर घूमती नजर आईं। कड़ाके के इस ठंड में महिला को नंगे पैर घूमता देख एकता सिंह का दिल पसीज गया। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में ड्यूटी कर रही एकता सिंह ने महिला की मदद करने का फैसला किया। उन्होंने अपने पैसों से महिला को जूते खरीदकर पहनाए। 

इसके बाद मैनपुरी पुलिस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैनपुरी महिला थाना प्रभारी की सराहनीय पहल ,सर्दी में बिना जूते चप्पलों के घूमता देख महिला थाना प्रभारी एकता सिंह का पसीजा दिल , बुजुर्ग महिला को अपने पैसों से खरीदकर पहनाये जूते।' एकता सिंह के इस नेक काम को देख सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। पुलिस और नागरिक के बीच इस प्यार भरे संबंध ने सभी का दिल जीत लिया है। 

Web Title: UP Police Mahila Thana SHO Ekta Singh Helps Poor Woman Picture goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे