यूपी पुलिस के एडीजी बीआर मीणा का अजब फरमान, बोले- दफ्तर में लगाएं मेरी कलर फोटो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 4, 2022 07:22 PM2022-02-04T19:22:19+5:302022-02-04T19:26:45+5:30

वैसे अगर देखा जाए तो सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ-साथ संबंधित विभाग के प्रमुखों की फोटो लगाने की पुरानी परंपरा रही है।

UP Police ADG BR Meena's order, said - put my color photo in the office | यूपी पुलिस के एडीजी बीआर मीणा का अजब फरमान, बोले- दफ्तर में लगाएं मेरी कलर फोटो

यूपी पुलिस के एडीजी बीआर मीणा का अजब फरमान, बोले- दफ्तर में लगाएं मेरी कलर फोटो

Highlightsएडीजी बीआर मीणा ने दफ्तरों में खुद की फोटो लगाने का फरमान जारी किया है।पीएसी दफ्तरों में एडीजी मीणा की फोटो लगाने के लिए अधिनस्थ अधिकारियों की जी हलकान हुआ है।एडीजी बीआर मीणा की प्रमोशन के बाद की रंगीन फोटो नैनी फोटो सर्विस में उपलब्ध है

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश पुलिस में एडीजी के पद पर तैनात 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी बीआर मीणा ने अपने मातहतों को ऐसा फरमान जारी किया, जिससे नीचे के दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पीएसी के पूर्वी जोन के एडीजी बीआर मीणा ने अपने अधिनस्थों को आदेश जारी करते हुए कहा है, "प्रिय साथियों, कृपया मेरा अपर पुलिस महानिदेशक पद पर हुए प्रमोशन के बाद की वर्दी का रंगीन फोटोग्राफ नैनी फोटो सर्विस में उपलब्ध है। जिसे आप के कार्यालय में लगाया जाना आवश्यक है। यह फोटो 08 इंच गुणे 10 इंच साइज का है। 14 इंच गुणे 18 इंच के माउंट पर चस्पा है। किसी को अगर फोटो मेरी खरीदनी हो तो नैनी फोटो सर्विस 08 हलवासिया मार्केट, हजरतगंज लखनऊ में मिल जायेगी।"

इस आदेश के जारी होने बाद से पूर्वी जोन से सभी पीएसी दफ्तरों में एडीजी मीणा की फोटो लगाने के लिए अधिनस्थ अधिकारियों की जी हलकान हुआ है। सभी अपने-अपने दफ्तरों से सिपाहियों को दिये गये पते पर एडीजी मीणा की नई रंगील फोटो लेने के लिए निर्धारित दुकान पर रवाना कर रहे हैं।

वैसे अगर परंपरा के तौर पर देखा जाए तो सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ-साथ संबंधित विभाग के प्रमुखों की फोटो लगाने की पुरानी परंपरा है। लेकिन एडीजी बीआर मीणा का यह पहला मामला है जब विभाग के प्रमुख अफसर के द्वारा खुद की फोटो लगाने का फरमान जारी हुआ है। 

मालूम हो कि एडीजी पद पर प्रमोशन पाने से पहले बीआर मीणा जब आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के पद पर तैनात थे तब उनके खिलाफ आरोप लगा था कि उन्होनें गाजियाबाद में एक रिटायर्ड अधिकारी की बेटी को कथित तौप पर कई बार आधी रात को फोन कर परेशान किया था।

हालांकि डीजीपी मुकुल गोयल ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए एडीजी पीएसी अजय आनंद की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी से शिकायत की जांच करवाई, जिसमें कमेटी ने बीआर मीणा को सभी आरापों से क्लीन चिट दे दी थी। 

Web Title: UP Police ADG BR Meena's order, said - put my color photo in the office

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे