वीडियो: सोशल मीडिया रील्स बनाने के खातिर बुजुर्ग ने पेट्रोल पंप पर बर्बाद किया तेल, डीसीपी नोएडा ने कार्रवाई का दिया आदेश
By आजाद खान | Published: August 8, 2023 11:23 AM2023-08-08T11:23:03+5:302023-08-08T11:41:33+5:30
इस वीडियो को एनसीआईबी मुख्यालय द्वारा शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा गया है कि "सिर्फ युवा ही नहीं, बुजुर्गों पर भी चढ़ा है रील बनाने का नशा। अपने खुशी एवं झूठी पब्लिसिटी के लिए कर रहें हैं आमजन के जान के साथ खिलवाड़। नोएडा में रील बनाने के लिए बुजुर्ग ने पेट्रोल पंप पर किया लोगो के जान के साथ खिलवाड़। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।"

फोटो सोर्स: Twitter @NCIBHQ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नोएडा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग को पेट्रोल पंप पर तेल को बर्बाद करते हुए देखा गया है। बुजुर्ग पर कथित तौर पर सोशल मीडिया रील्स बनाने के लिए पेट्रोल को गिराने और उसे बर्बाद करने का आरोप लगा है।
ऐसे में जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है, यूजर्स इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है और एक्शन लेने का आदेश दिया है।
क्या दिखा वीडियो में
सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग को अपनी हाथों से पेट्रोल पंप पर तेल लेते हुए देखा गया है। जारी वीडियो में यह देखा गया है कि वह जिस तरीके से पेट्रोल भर रहा है, तेल गाड़ी में न भरने के वह बाहर ही गिर रहा है और जमीन पर फैल रहा है।
सिर्फ युवा ही नहीं,
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) August 7, 2023
बुजुर्गों पर भी चढ़ा है रील बनाने का नशा।
अपने खुशी एवं झूठी पब्लिसिटी के लिए कर रहें हैं आमजन के जान के साथ खिलवाड़।
• नोएडा में रील बनाने के लिए बुजुर्ग ने पेट्रोल पंप पर किया लोगो के जान के साथ खिलवाड़। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल। pic.twitter.com/dsBEWdPYEa
वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि घटना के बाद एक पेट्रोल पंप के अधिकारी बुजुर्ग की गाड़ी पर लगे हुए तेल की छिटों को साफ कर रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इस पर काफी नाराजगी दिखाई है।
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को एनसीआईबी मुख्यालय द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि "सिर्फ युवा ही नहीं, बुजुर्गों पर भी चढ़ा है रील बनाने का नशा। अपने खुशी एवं झूठी पब्लिसिटी के लिए कर रहें हैं आमजन के जान के साथ खिलवाड़। नोएडा में रील बनाने के लिए बुजुर्ग ने पेट्रोल पंप पर किया लोगो के जान के साथ खिलवाड़। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।"
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग की पहचान विक्रम सिंह यादव के रूप में हुई है। इस नाम से इंस्टाग्राम पर छह हजार फॉलोअर्स हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि बुजुर्ग ने इस तरीके से पेट्रोल को बर्बाद किया है बल्कि इससे पहले भी ऐसा कर चुके है। ऐसे में वायरल रील का संज्ञान लेते हुए डीसीपी नोएडा ने ट्वीट कर बताया कि थाना प्रभारी धारा 113 के तहत नोएडा को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।