यूपी: बरेली के एसडीएम ने फरियादी को दफ्तर में बनाया 'मुर्गा', प्रशासन ने फौरन किया तबादला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 17, 2023 12:56 PM2023-09-17T12:56:08+5:302023-09-17T12:59:08+5:30

उत्तर प्रदेश के बरेली में एसडीएम उदित पवार ने अपने दफ्तर में आये फरियादी को कथित तौर पर फर्श पर 'मुर्गा' बनने के लिए कहा।

UP: Bareilly SDM made the complainant a 'cock' in the office, the administration immediately transferred him | यूपी: बरेली के एसडीएम ने फरियादी को दफ्तर में बनाया 'मुर्गा', प्रशासन ने फौरन किया तबादला

फाइल फोटो

Highlightsबरेली में एसडीएम उदित पवार ने दफ्तर में फरियादी को कथित तौर पर बनाया 'मुर्गा'बरेली जिला प्रशासन ने फौरन मामले में सख्ती दिखाते हुए एसडीएम उदित पवार का किया तबादलाएसडीएम उदित पवार का दावा कि शिकायतकर्ता उनके दफ्तर में अपनी मर्जी से मुर्गा बन गया था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ऐसी हरकत की गई है, जिससे पूरा यूपी शासन सकते में है। जी हां, बरेली के मीरगंज तहसील के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के पद पर तैनात प्राशासनिक अधिकारी उदित पवार ने अपने कार्यालय में शिकायत लेकर आए 42 साल के फरियादी को कथित तौर पर फर्श पर दोनों हाथों से कान पकड़कर 'मुर्गा' बनने के लिए कहा।

जानकारी के अनुसार घटना का संज्ञान लेते हुए बरेली जिला प्रशासन ने फौरन मामले में सख्ती दिखाते हुए एसडीएम उदित पवार के तबादले का आदेश जारी कर दिया है।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बीते शुक्रवार को एसडीएम उदित पवार के दफ्तर में हुई इस कथित अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों को एसडीएम पवार की हरकतों की जानकारी हुई।

बरेली जिला प्रशासन भी इस वीडियो के वायरल होने से सकते में है और घटना सामने आने के बाद फौरन एसडीएम उदित पवार को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। वीडियो में दिखाया दे रहा है कि एसडीएम उदित पवार ने कथित तौर पर मीरगंज तहसील के मदनपुर गांव के निवासी पप्पू लोधी नाम के शख्स को अपने कार्यालय में मुर्गा बनने पर मजबूर किया, जो उनके पास अपने शिकायत की निवारण के लिए आया था।

वहीं आरोपों के बाद जिला मुख्यालय से संबंध किये गये एसडीएम पवार ने आरोपों पर अपनी सफाई देते हुए इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने फरियादी को मुर्गा बनने पर मजबूर किया। उनका दावा है कि शिकायतकर्ता उनके दफ्तर में अपनी मर्जी से मुर्गा बन गया था।

घटना के संबंध में बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा, “मैंने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी से वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए कहा था। जांच में प्रथम दृष्टया एसडीएम उदित पवार को कदाचार का दोषी पाया गया है। एसडीएम पवार का आचरण कहीं से भी प्राशासनिक अधिकारी की गरिमा के अनुरूप नहीं पाया गया है। इस कारण से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।”

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के इस एक्शन के अलावा बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

मामले में पीड़ित पप्पू लोधी ने कहा कि वह गांव के कुछ ग्रामीणों के साथ गांव के एक मंदिर से सटे श्मशान घाट की जमीन पर कथित अतिक्रमण की शिकायत करने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचा था, जहां एसडीएम उदित पवार उसकी शिकायत पर उखड़ गये और और उसे अपमानित करते हुए जमीन पर मुर्गा बनने के लिए कहा।

Web Title: UP: Bareilly SDM made the complainant a 'cock' in the office, the administration immediately transferred him

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे