सामना की संपादक बनीं रश्मि ठाकरे, चर्चा में आ गए शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2020 04:11 PM2020-03-01T16:11:52+5:302020-03-01T16:11:52+5:30

सामना शिवसेना का मुखपत्र है और यह अखबार दो भाषाओं में प्रकाशित होता है.

Uddhav Thackeray's Wife Named Editor Of Sena Mouthpiece Saamana sanjay raut trend in social media | सामना की संपादक बनीं रश्मि ठाकरे, चर्चा में आ गए शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत

संजय राउत शिवसेना प्रवक्ता के साथ ही राज्यसभा सांसद भी हैं.

Highlightsसामना अखबार की शुरुआत शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने की थी.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था.

रश्मि ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र सामना की नई संपादक होंगी। रश्मि ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने  सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था। सामना में रश्मि ठाकरे के नियुक्ति के बाद ट्विटर पर संजय राउत ट्रेंड कर रहे हैं। शिवसेना के फायरब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत सामना के कार्यकारी संपादक हैं। राउत सामना में अपने उग्र लेखों के कारण भी जाने जाते हैं। 

सामना के एक मार्च 2020 के संस्करण में बतौर संपादक रश्मि ठाकरे का नाम दिया है। प्रिंट लाइन में पहले की तरह संजय राउत का नाम कार्यकारी संपादक के रूप में दर्ज है। शिवसेना का मुखपत्र सामना हिन्दी और मराठी दो भाषाओं में प्रकाशित होता है। इस अखबार की स्थापना शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकर ने 23 जनवरी 1988 को की थी। 2012 में बाल ठाकरे के निधन तक वही इसके संपादक रहे। बाल ठाकरे बतौर कार्टूनिस्ट बेहद प्रसिद्ध रहे हैं। बाला साहेब ठाकरे के निधन के बाद उद्धव ठाकरे सामना के संपादक बने थे।

उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ लेने से पहले उन्होंने संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से यह पद खाली चल रहा था।

 

Maharashtra CM and Shiv Sena leader Uddhav Thackeray's wife Rashmi Thackeray named the new editor of Shiv Sena mouthpiece Saamana. (file pic) pic.twitter.com/6DEOEU6gVB

— ANI (@ANI) March 1, 2020

 

ट्विटर पर कई यूजर्स ने संजय राउत के सामना के संपादक नहीं बनने पर हैरानी जताई है। कुछ ने सवाल उठाया है कि क्या संजय राउत को साइडलाइन किया जा रहा है? इससे पहले एक बार चर्चा चली थी कि संजय राउत अपने भाई सुनील राउत के मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। हालांकि नाराजगी वाली खबरों का खंडन खुद संजय राउत कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, तीन पार्टी की गठबंधन सरकार में शिवसेना के पास ‘‘सीमित विकल्प’’ थे। हमें नये चेहरों को मौका देना पड़ेगा। 

Web Title: Uddhav Thackeray's Wife Named Editor Of Sena Mouthpiece Saamana sanjay raut trend in social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे