ठळक मुद्देVIDEO: ट्रेन में TTE और पैसेंजर में लड़ाई, थप्पड़-घूंसों से भयंकर मारपीट, देखें वायरल वीडियो
TTE Aur Passenger Ki Ladai: ट्रेन में सीट को लेकर कई बार लोग झगड़ा कर लेते हैं लेकिन इस बार तो हद हो गई है। एक पैसेंजर TTE से किसी बात पर बुरी तरह से लड़ाई कर लेता है। सोशल मीडिया पर TTE और पैसेंजर के बीच लड़ाई का ये वीडियो वायरल हो रहा है। आप को बता दें अगर कोई पैसेंजर टीटीई पर हमला करता है तो ये कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन वीडियो में एक शख्स टीटीई के साथ काफी आक्रामक हो जाता है और थप्पड़ों-घूंसों से हमला कर देता है। 41 सेकंड के वीडियो में भयंकर मारपीट होती है, वीडियो इंस्टाग्राम पर @aditya__shrivastav_01 नाम के यूजर ने शेयर किया है।