मुसलमानों के खिलाफ अमिताभ बच्चन के नाम से वायरल हो रहे पोस्ट की क्या है सच्चाई, जानिए
By भारती द्विवेदी | Updated: April 11, 2018 17:27 IST2018-04-11T17:27:19+5:302018-04-11T17:27:19+5:30
अपनी सोशल मीडिया टीम की तरफ से किए गए इस मैसेज को अमिताभ बच्चन ने अपनी ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है।

मुसलमानों के खिलाफ अमिताभ बच्चन के नाम से वायरल हो रहे पोस्ट की क्या है सच्चाई, जानिए
नई दिल्ली, 11 अप्रैल: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्ट में आपको अमिताभ बच्चन की फोटो दिखेगी, उसके बाद एक लंबा-चौड़ा मैसेज दिखेगा, जिसमें अमिताभ मुसलमानों के खिलाफ और हिंदुओं के समर्थन में बात करते दिख रहे हैं। साथ ही वो भारत सरकार को नीचा दिखाने के लिए मीडिया को भी कोस रहे हैं। पोस्ट के अंत में लोगों से अपील की गई है कि एक मिनट के लिए चैंटिग छोड़ कर इस पोस्ट को जरूर पढ़ें, वरना सारी जिंदगी चैट ही करते रहे जाएंगे। हालांकि ये वायरल पोस्ट फर्जी है।
पहले आप वायरल पोस्ट में क्या लिखा गया है वो पढ़ लीजिए।
वायरल पोस्ट में लिखा गया है- 'मैंने ISIS का विरोध करते किसी मुस्लिम को नहीं देखा है। पर RSS का विरोध करते हुए लाखों हिंदू देखे हैं। मैंने किसी मुस्लिम को होली-दीवाली की पार्टी देते नहीं देखा है पर हिंदुओं को इफ्तार पार्टी देते देखा है। मैंने कश्मीर में भारत का के झंडे जलते देखे हैं पर कभी पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए मुसलमान नहीं देखा है। मैंने हिंदुओं को टोपी पहने मजारों पर आते देखा है पर किसी मुस्लिम को टिका लगाते मंदिर में जाते नहीं देखा है। मैंने मीडिया को विदेशों के गुण गाते देखा है पर भारत सरकार के प्रचार करते नहीं देखा।'
पोस्ट वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया टीम आगे आई और उन्होंने इस पोस्ट को खारिज किया। Team SrBachchan की तरफ से लिखे गए मैसेज के अनुसार, ना ही अमिताभ बच्चन और न ही उनकी डिजिटल टीम के किसी सदस्य ने अपनी तरफ से कोई भी ऐसा ट्वीट किया है। इस खबर से अमिताभ बच्चन और उनकी टीम का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। सभी से निवेदन है कि अगर उन्हें ये खबर मिले तो उसे आगे ना बढ़ाएं और अपने पेज से डिलीट कर दें। साथ ही टीम ने इस पोस्ट को लेकर साइबर क्राइम अथॉरिटीज में शिकायत दर्ज करा दी है। आरोपियों पर जल्द ही कार्रवाई होगी।
