ट्रंप का हस्ताक्षर बना चर्चा का विषय, जानें राजघाट के विजिटर बुक में महात्मा गांधी के बारे में क्या लिखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2020 12:48 IST2020-02-25T12:48:59+5:302020-02-25T12:48:59+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हस्ताक्षर चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्रंप ने साबरमती आश्रम, ताजमहल और राजघाट के विजिटर बुक में अब तक हस्ताक्षर (सिग्नेचर) किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.

Trump's taj mahal sabarmati ashram Rajghat Visitor Book signature viral on social media | ट्रंप का हस्ताक्षर बना चर्चा का विषय, जानें राजघाट के विजिटर बुक में महात्मा गांधी के बारे में क्या लिखा

डोनाल्ड ट्रंप विजिटर बुक में अपने हस्ताक्षर की वजह से सुर्खियों में हैं.

Highlightsविजिटर बुक्स में ट्रंप के हस्ताक्षर की तुलना डॉक्टर्स की हेडराइटिंग से हो रही है.महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर ट्रंप का विजिटर बुक संदेश चर्चा में है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने हस्ताक्षर (सिग्नेचर) को भी चर्चा में चल रहे हैं। भारतीय दौरे पर आए ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने विजिटर बुक में हस्ताक्षर किया। विजिटर बुक में ट्रंप ने संदेश लिखा, मेरे प्यारे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, इस अद्भुत भ्रमण के लिए आपका शुक्रिया। इसके बाद विजिटर बुक में लिखे हुए संदेश के साथ उनका हस्ताक्षर भी वायरल हुआ। लोग ट्रंप के हस्ताक्षर की तुलना अपने डॉक्टर की राइटिंग से कर रहे हैं। अक्सर हमलोगों को अपने डॉक्टर की हेंडराइटिंग समझने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

ट्रंप 24 फरवरी की शाम आगरा में अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। वहां उन्होंने विजिटर बुक में लिखा,  ताजमहल हमें भारतीय संस्कृति की धनी और विविधता भरी सुंदरता के अंतहीन सबूत के रूप में हमें प्रेरित करता है। इसके बाद ट्रंप 25 फरवरी की सुबह महात्मा गांधी की समाधि राजघाट में श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राजघाट के विजिटर बुक में ट्रंप ने लिखा,  'अमेरिका के लोग भारत के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। महात्मा गांधी के विचारों का अदभुत भारत। यह एक शानदार सम्मान है।' तीनों बार सोशल मीडिया में ट्रंप का हस्ताक्षर चर्चा का विषय बना।

इससे पहले 24 फरवरी को जब ट्रंप साबरमती आश्रम गए थे तो उन्होंने विजिटर बुक में महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं लिखा था, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में होने लगी है। आज सबकी नजरें राजघाट पर लगी थी, लोग ये जानने के लिए उत्सुक थे, ट्रंप महात्मा गांधी के बारे में क्या लिखेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ट्रंप के सिग्नेचर की तुलना ईसीजी मशीन पर आने वाले तरंगों से भी की जा रही है।

इससे पहले 25 फरवरी को सुबह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

Web Title: Trump's taj mahal sabarmati ashram Rajghat Visitor Book signature viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे