जेल जाए पर चाय न जाए, चाय के दीवानों की ऐसी दीवानगी देखी है कहीं , वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: May 28, 2021 04:37 PM2021-05-28T16:37:46+5:302021-05-28T16:37:46+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है , जहां दो शख्स को पुलिस पकड़कर ले जा रही है लेकिन दोनों पुलिस से डरने की बजाय पूरी सावधानी के साथ अपनी चीय लेकर जा रहे थे । लोगों ने कहा चाय के दीवानों की ऐसी दीवानगी ।

true chai lover in police custody persons care about their tea video goes viral | जेल जाए पर चाय न जाए, चाय के दीवानों की ऐसी दीवानगी देखी है कहीं , वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsचाय के शौकीनों की दीवानगी देख सोशल मीडिया पर दंग रह गए लोगपुलिस पकड़कर ले जा रही थी और दोनो बेफ्रिक चाय सावधानी से पकड़कर ले जा रहे थेदोनों शख्स ने इतनी सावधानी बरती कि चाय की एक बूंद भी न गिरे

मुंबई : दुनिया भर में चाय के शौकीन लोगों की कमी नहीं है । एक कप गरमा गरम चाय के लिए यहां-वहां घूमते रहते हैं । चाय पीने के बाद ही मानो उनके शरीर में चुस्ती आती है । चाय के शौकीन लोग एक कप चाय के लिए क्या कुछ कर सकते हैं । इसका  अंदाजा हमें इस वीडियो से लग सकता है । इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे चाय के दीवानों का वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है । उसमें दो लोगों को पुलिस पकड़ कर ले जा रही है । यह जाहिर सी बात है कि पुलिस का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं लेकिन ऐसे माहौल में भी दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें पुलिस से ज्यादा चाय की चिंता है । एक तरफ पुलिस वाले उन दोनों को जीप की तरफ ले जा रहे हैं तो दूसरी तरफ दोनों बड़ी सावधानी से चल रहे हैं ताकि कप से थोड़ी भी चाय नीचे ना गिरे । इस वीडियो को देख कर लोग खूब हंस रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं । 

 इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा ने शेयर किया । उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ' यह हम हैं, यह हमारी चाय है और बाकी बाद में देखेंगे । वहीं उन्होंने अपनी दूसरी ट्वीट में लिखा कि 'मुझे पुलिस वालों की एक बात अच्छी लगी कि इन्होंने उनकी चाय की कप नहीं फेंकी  बल्कि उन्हें चाय पीने दिया, कितने संवेदनशील हैं ।'

सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को कई देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, 'जेल जाए पर चाय ना जाए।' वही एक यूजर ने लिखा कि 'सच में चाय के शौकीनों के लिए चाय से बड़ी कोई चीज नहीं हो सकती ।'
 

Web Title: true chai lover in police custody persons care about their tea video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे