VIDEO: मनाली के अटल टनल में हुड़दंग, शर्ट उतारकर डांस, मारे पुशअप्स, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 26, 2025 23:47 IST2025-03-26T23:47:19+5:302025-03-26T23:47:19+5:30
Tourists Dance do push-ups inside Atal Tunnel: हिमाचल प्रदेश में मौजूद अटल टनल भारत का सबसे ऊंचा और लंबा हाईवे टनल है। इसे देखने लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं मगर इस बार यहाँ कुछ टूरिस्ट द्वारा यहां नाचने-गाने का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।

VIDEO: मनाली के अटल टनल में हुड़दंग, शर्ट उतारकर डांस, मारे पुशअप्स, देखें वायरल वीडियो
Tourists Dance do push-ups inside Atal Tunnel: हिमाचल प्रदेश में मौजूद अटल टनल भारत का सबसे ऊंचा और लंबा हाईवे टनल है। इसे देखने लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं मगर इस बार यहाँ कुछ टूरिस्ट द्वारा यहां नाचने-गाने का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कुछ लोग लाउड म्यूजिक बजाकर अटल टनल के अंदर नाचते-झूमते, इनमें से कुछ शर्ट उतार कर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं और पुशअप्स भी लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।
यह तो बेहूदगी की हदें पार हो रही हैं। आए दिन अटल टनल के अंदर के कोई न कोई कारनामे देखने को मिलते हैं। यह कल का कारनामा और देख लीजिए, जिसमें कुछ सैलानी बीच टनल ही नाचना स्टार्ट कर देते हैं। @himachalpolice@KulluPolice से अनुरोध है कि ऐसे सैलानियों पर सख्त कार्रवाई जरूर की जाए। pic.twitter.com/ULrTnqdm9w
— Abhishek Dhiman (@ankudhiman) March 24, 2025